राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर हुआ आयोजित
किशनगढ़बास (अलवर, राजस्थान/ श्याम नूरनगर) राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलवर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति किशनगढ़बास द्वारा कस्तूरबा गांधी राजकीय बालिका छात्रावास में राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया कार्यक्रम में न्यायालय मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मीणा ने बच्चों को बाल अधिकारों से अवगत कराया गया साथ ही शिक्षा का अधिकार काननू 2009, गुड टच - बैड टच, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम पोक्सो अधिनियम 2012 पालनहार योजना ,सुकन्या समृद्धि योजना , सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुऐ बालिकाओं द्वारा पूछे गए प्रशन न्यायधीश कैसे बनते हैं इसके बारे में मजिस्ट्रेट मीणा ने बालिकाओं को पूर्ण जानकारी प्रदान की बारे में जानकारी दी गई इस अवसर पर तालुका विधिक सेवा समिति सचिव राजकुमार जैमन, पी.एल.वी गुलाब शमॉ, प्रधानाचार्य सुखराम, छात्रावास अधीक्षक, वीरपाल, सहित 100 बालिकाएं उपस्थित रहे