अडिन्दा पार्श्वनाथ का दो दिवसीय मेले की तैयारी पूर्ण

Dec 23, 2021 - 23:53
 0
अडिन्दा पार्श्वनाथ का दो दिवसीय मेले की तैयारी पूर्ण

उदयपुर (राजस्थान)।(मुकेश मेनारिया)उदयपुर जिले के वल्लभनगर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत अडिन्दा में स्थित पार्श्वनाथ मंदिर के मेला ग्रांउड पर प्रति वर्ष लगने वाला मेला 29 दिसम्बर से शुरू होने वाले मेले की तैयारी पूर्ण हो गई है ।  मेला कमेठी के सदस्यों ने बताया कि मेला पिछले कई वर्षों से लगाया जा रहा  है लेकिन पिछले 2 वर्षों से कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार की पाबंदियों से मेला स्थगित कर दिया गया था 2 वर्ष बाद फिर मेला लगाया जाएगा। प्रति वर्ष पौष माह की दशमी को भरने वाला मेला 29 व 30 दिसम्बर को लगेगा । जिसमे मनिहारी , धार्मिक पुस्तकों , खिलोने, नास्ते पानी , पानी पतासे की दुकाने लगेगी । मनोरंजन के लिये चकरी ,डोलर व मौत का कुआ आदि की व्यवस्था भी होगी ।  जिसमें दुकानों के लिये प्लॉट काट दिये गये है । जिसमे कई व्यापारियो ने अपने प्लोट की बुकिंग करवा ली गई है । मेलार्थियों व व्यापारियो के लिये पानी बिजली की व्यवस्था ग्राम पंचायत की ओर से की जाएगी । मेले में आसपास के कई गांवों के लोग शिरकत करेंगे । वहीं मेला कमेटी सदस्यों ने मेलार्थियों को मास्क लगाने व कोरॉना गाइड लाइन का पालन करने के लिए अनुरोध किया है। वहीं सुरक्षा के लिये खरोदा थाने से पुलिस के जवान तैनात रहेंगे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow