भरतपुर के बाद अब भीलवाड़ा में जहरीली शराब का कहर, एक महिला सहित चार लोगों की मौत

राजस्थान के भरतपुर जिले के बाद भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के सारण का खेड़ा गांव में जहरीली शराब का कहर शुरू
- जहरीली शराब पीने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत और पांच के गंभीर होने की सूचना,
- हथकढ़ जहरीले बताई जा रही है शराब
- जहरीली शराब पीने से 4 व्यक्तियों की मौत के बाद सारण का खेड़ा गांव में छाई शोक की लहर
- 5 लोगों की गंभीर हालत के चलते बेसुध हालत में लाया गया जिला अस्पताल
- आबकारी विभाग पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे
- जहरीली शराब से एक महिला सतुडी कंजर सहित हजारी बैरवा, सरदार भाट और दलेल सिंह की हुई मौत
- अस्पताल में नीतू कवर, मंजू कवर, लादू सिंह, भोम सिंह और गुल्ला कंजर का इलाज जारी
- मृतक दलेल सिंह राजपूत की 3 माह पूर्व 29 नवंबर 2000 20 में हुई थी शादी






