आंगनबाडी कार्यकर्ताओ की किचनगार्डन एवं आत्मा परियोजना की कार्यशाला में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिग के नियमो की धज्जियां

Sep 30, 2020 - 02:24
 0
आंगनबाडी कार्यकर्ताओ की किचनगार्डन एवं आत्मा परियोजना की कार्यशाला में जमकर उड़ी सोशल डिस्टेंसिग के नियमो की धज्जियां

भरतपुर, राजस्थान

बयाना, (29 सितम्बर)। यहां के वेयर हाउस रोड स्थित धर्मशाला में मंगलवार को महिला एवं बाल विकास परियोजना व जिले के कृषि विभाग की आत्मा परियोजना के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कर उसमें खाध सुरक्षा समूहो एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओ व आशा सहयोगिनीयो को सरकार की किचन गार्डन योजना की जानकारी देते हुऐ प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान आयोजक कोरोना नियत्रण नियमो व सोशल डिस्टेंसिंग नियमो को भी गऐ और प्रशिक्षण के दौरान इन नियमो का उल्लधंन होता रहा। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी सत्यप्रकाश के अनुसार इस योजना के लिऐ बयाना क्षेत्र के 84 आंगनबाडी केन्द्रो को चयनित कर इन केन्द्रो पर तैनात महिला कार्मिको को किचन गार्डन योजना की विस्तार से जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया। और उन्हें इस योजना को अन्य लोगो को भी अपनाने के लिऐ प्रेरित करने को कहा गया। कार्यशाला में बताया गया कि कृषि, उधानिकी, डेयरी व पशुपालन के क्षेत्र में जैविक खेती व नये नवाचारो को अपनाने की आवश्यकता है जिसे बढावा देने के लिऐ सरकार ने प्रत्येक पंचायती समिति क्षेत्र में पांच पांच किसानो को पुरूस्कृत करने की योजना शुरू की गई है। उन्होने बताया कि आज तेजी से फैल रही सक्रामक बीमारियो व रासायनिक उत्पादो के दुष्प्रभावो की रोकथाम के लिऐ अब जैविक खेती व किचन गार्डन के अनुसार की जाने वाली खेती एवं सब्जी उत्पादो की बहुत आवश्यकता है। उन्होने बताया कि किचन गार्डन योजना के तहत घरो के आंगन में या पिछवाडे मे खाली पडी जमीन और छतो के उपर गमलो में जैविक खेती के जरिये सब्जीयो का उत्पादन कर अपने धन व समय की बचत और स्वस्थ्य की रखा की जा सकती है। इस दौरान महिलाओ के किचन गार्डन से सब्जीयां पैदा करने व बीज और उनकी सुरक्षा के उपायो की भी जानकारी दी। कार्यशाला के दौरान धर्मशाला में सैनेटाईजिंग व हाईपोक्लोराइड स्प्रे तक की कोई व्यवस्था देखने को नही मिली। 

  • राजीव झालानी की विशेष रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow