पचपीर बाबा की मजार पर सालाना भंडारे का हुआ आयोजन

अलवर जिले के किशनगढ़बास कस्बे के समीपवर्ती ग्राम तहनोली के जोहड़ पर स्थित पचपीर बाबा की मजार पर सालाना भंडारे का आयोजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि हर साल की भांति तहनोली गांव के जोहड़ पर स्थित पचपीर बाबा की मजार पर भंडारे का आयोजन किया गया । भंडारे के दौरान सैकड़ों लोगों ने पीर बाबा की मजार पर अरदास कर प्रसादी ग्रहण की। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का विशेष ध्यान रखा गया। इस सरपँच संजीव कुमार, शशि कुमार, नरेंद्र कुमार, गोल्डी गरेवाल, महंगाराम, अनिल कुमार, अक्षय कुमार, वेद प्रकाश, सुभाष चंद, नोवेश कुमार सहित लोगो ने सहयोग किया।






