तीन सौ साल पुराना बरगद का पेड़ गिरा, चार मकान हुए क्षतिग्रस्त

जहाजपुर (आज़ाद नेब) लगातार बारिश के चलते शहर के गौल हथाई मारा साहब के नौहरे में सुबह तकरीबन साढ़े छः बजे तीन सौ साल पुराना बरगद का पेड़ एडवोकेट दीपक सिंह पिता गोविंद सिंह चौहान, शरीफ मोहम्मद पिता मुंशी मोहम्मद, प्रताप सिंह पिता नारायण सिंह राजपूत, मदन लाल पिता खाना सिंह चौहान, एडवोकेट अनिल गौड़ राधेश्याम के मकान पर गिरने से क्षतिग्रस्त हो गए। सभी मकानों की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गई। लाइट का पोल टूट कर मकान पर गिर गया। घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल साइकिल, स्कूटी भी पीचक गई। ख़ास बात यह रही कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई।
जानकारी मिलते ही नगर पालिका ईओ राघव मीणा, पटवारी भंवर सिंह शेखावत सहित पालिका कर्मी मौके पर पहुंचे मौका मुआयना कर पेड़ को हटवाने के लिए ठेका दिया गया जिसको काट शमशान घाट में भिजवाया जाएगा।






