प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के बीच वाहन खड़ा करने को लेकर कहासुनी

Jul 2, 2021 - 23:53
 0
प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के बीच वाहन खड़ा करने को लेकर कहासुनी

बहरोड/ अलवर / योगेश शर्मा 


बहरोड मे गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे तहसील परिसर में प्रशासनिक अधिकारियों के निजी वाहनों को खड़ा करने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं के बीच कहासुनी हो गई।जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पूर्व बार संघ के अध्यक्ष को पुलिस को बुला कर थाने में बन्द करवा दिया।प्राप्त जानकारी अनुसार एक अधिवक्ता स्कूटी लेकर तहसील परिसर में आया जिस पर उपखंड अधिकारी ने उसे स्कूटी बाहर खड़ी करने के लिए कहा ।जिस पर अधिवक्ता ने कहा की वह वकील हैं और तुम्हे इज्जत से बोलना चाहिए।इतनी देर में बार संघ बहरोड के पूर्व अध्यक्ष भी मौके पर पहुँच गए और कहा कि तहसील परिसर में सहायक कलेक्टर कार्यालय के पास बैठने वाले टाईपिस्ट, डीड राईटर, स्टाम्प विक्रेताओं द्वारा रखी गई कुर्सी मेज़ नहीं हटाने की बात कही।जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने पुलिस बुलाकर पूर्व अध्यक्ष को थाने में बन्द करा दिया।ऐसे में सूचना मिलते ही अन्य अधिवक्ता भी मौके पर पहुँच गए और प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे।जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं तथा थानाधिकारी के बीच करीब घण्टे भर उपखंड अधिकारी कार्यालय में बैठक हुई।वहीं पुलिस द्वारा पकड़े गए पूर्व बार संघ अध्यक्ष को उपखंड अधिकारी द्वारा पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने को लेकर कहा।ऐसे में अधिवक्ताओं के दबाव के बीच पूर्व अध्यक्ष को थाने से लाकर उपखंड अधिकारी कार्यालय में लम्बी बातचीत हुई।वहीं अधिवक्ताओं द्वारा कहा गया कि उनके द्वारा बैठक कर आगे की रणनीति बनाई जाएगी।इस दौरान उपखंड अधिकारी से मामले को लेकर जब सम्पर्क किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।वहीं प्रशासनिक अधिकारियों व अधिवक्ताओं की कहासुनी के दौरान हुई बैठक में उपखंड अधिकारी सन्तोष कुमार मीणा,सहायक कलेक्टर रविकांत सिंह,तहसीलदार विक्रम सिंह, थानाधिकारी विनोद साँखला,बार संघ अध्यक्ष,पूर्व अध्यक्ष राजपाल यादव, बस्तीराम यादव,विनोद यादव,विजय मेहरा,बलवंत सिंह यादव सहित दो दर्जन से अधिक अधिवक्ता उपस्थित रहे।

दिया था ज्ञापन


वहीं तहसील परिसर में सहायक कलेक्टर द्वारा वाहन खड़ा करने को लेकर लम्बे समय से टाईपिस्ट,डीड राईटर, नोटरी पब्लिक के बीच मेज कुर्सी लगाकर बैठने तथा सहायक कलेक्टर द्वारा खुद की गाड़ी बीच में खड़ी करने को लेकर लम्बे समय से विवाद चला आ रहा हैं।वहीं बुधवार को सहायक कलेक्टर की गाड़ी खड़ी करने को लेकर ज्ञापन भी दिया गया था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................