बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गौशाला में गायो को 151 किलो की लापसी खिलाई

जहाजपुर / भीलवाडा / बृजेश शर्मा
आज बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज श्री नन्द गोपाल गौशाला खजूरी में गायो के लिए 151 किलो की लापसी बनाकर गौवंश को खिलाई।
बजरंग दल के सदस्य मुकेश तेली ने बताया कि कोरोना काल में मानव सेवा तो हर व्यक्ति कर ही रहा है। परंतु गौवंश और अन्य जानवरों के लिए बजरंग दल खजूरी ने निर्णय लिया कि कोई भी जानवर भूखा ना रहे इसके लिए आज गौशाला मे लापसी खिलाने का कार्यक्रम रखा गया और आगे भी इस प्रकार से गौवंश तथा अन्य जानवरों के लिए व्यवस्था करते रहेंगे।
इस अवसर पर बजरंग दल के सदस्यों ने गौ सेवा और गौ रक्षा के लिए संकल्प लिया गौशाला परिवार के सौरभ पारीक ने बजरंगियों को धन्यवाद दिया और गौशाला से जुड़े रहने के लिए कहा।
इस अवसर पर बजरंगी महेंद्र माली, यश पारीक, पंकज राव, शिव तेली, राहुल टांक, मुकेश तेली, हिमांशु तेली, देवकीनंदन गोपाल सोनी तथा गौशाला सदस्य नन्द किशोर तेली, छोटू तेली, कमलेश वैष्णव, कपिल पारीक, दिनेश राव आदि उपस्थित रहे।






