रीट परीक्षा व्यवस्था के मध्यनजर इंटरनेट सेवाओं के सम्बन्ध में बड़ी खबर

32 हजार शिक्षक पद के लिए 16 लाख रीट के परीक्षार्थी। इससे बेरोजगारी की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। वर्ष 2018 की परीक्षा में 9 लाख अभ्यर्थी थे

Sep 25, 2021 - 22:35
 0
रीट परीक्षा व्यवस्था के मध्यनजर इंटरनेट सेवाओं के सम्बन्ध में बड़ी खबर

जयपुर:- राजस्थान राज्य में अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) को मध्यनगर रखते हुए राज्य में इन्टरनेट सेवाए रोकने का फैसला सरकार द्वारा लिया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार रीट परीक्षा के लिए करीब 26 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इतनी बड़ी तादाद में अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए संभागीय आयुक्त परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद करने को लेकर राज्य सरकार से मार्गदर्शन मांग रहे थे.
रविवार 26 सितम्बर  को लगभग सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य के सभी जिलों में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।  जयपुर संभाग में सुबह से लेकर शाम तक 'नेटबंदी' रहेगी. यह जयपुर महानगर क्षेत्र को छोड़कर जयपुर जिले में नेटबंदी रहेगी, 

  • जयपुर ग्रामीण में सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक नेट की सेवा बंद कर दी जाएगी. 
  • वहीं, अलवर में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक रहेगा इंटरनेट बंद रहेगा, 
  • दौसा में सुबह 6 से शाम 6 बजे इंटरनेट बंद रहेगा, 
  • झुंझुनूं में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक नेटबंदी रहेगी
  • सीकर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा.
  • भरतपुर संभाग- 26तारीख को सुबह 5बजे से सायं 5बजे तक
  • इसके अलावा सभी संभागो में भी सुबह से लेकर शाम तक नेटबंदी रहेगी. ताकि परीक्षा को नक़ल रहित व पारदर्शित तरीके से पूरी व्यवस्था व सुरक्षा के साथ समपन्न कराया जा सके साथ ही reet रीट परीक्षा को लेकर कोई अफवाह-भ्रामक सन्देश वायरल ना हो  सके इस किये 26 सितम्बर को इंटरनेट पर रोक लगाई गई है, 

सरकार द्वारा सभी नागरिकों को इस आदेश की पालना करने और अवहेलना नहीं करने के आदेश दिए हैं। यदि कोई व्यक्ति इन प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करेगा तो उसे सक्षम विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जा सकेगा।इसके अनुसार लोक सुरक्षा एवं लोक आपात के दृष्टिगत से राजस्थान के सभीजिलो के संपूर्ण क्षेत्र में 2जी, 3जी, 4जी, डाटा इंटरनेट सर्विस, बल्क एसएमएस, एमएमएस, व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट (वायस काॅल ऑफ ऑन लेंडलाइन, मोबाइल फोन, ऑल लीज लाइन और ब्रांडबैंड यथासंभव हाॅस्पिटल, बैंक और इंडस्ट्रीज को छोड़कर) बंद रहेंगी।

परीक्षार्थी विशेष कर ध्यान रखे - घर से अपने साथ आवश्यक कामो के लिए पर्याप्त नगदी लेकर ही चले, क्योकि परीक्षा के दिन इंटरनेट बन्दी को लेकर ऑनलाइन पेमेंट काम नही आएगा , गूगल-पे, फोन-पे, पेटीएम आदि के चक्कर मे ना पड़े ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है
  • Reet परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थी प्रवेश पत्र में दिए गए दिशा निर्देश जरूर पढ़ लेवें  साथ ही रास्तों में सफ़र करते समय सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें हमारी कामना है कि सफ़र सुहाना व मंगलमय हो
  • नौकरी से कहीं ज्यादा, अनमोल हमारी ज़िंदगी है, इस बात का ख्याल रखते हुए मानसिक रूप से सकारात्मकता के साथ परीक्षा केंद्र पर जाए व अपने घर वापस आए, किसी भी प्रकार की अफरा तफरी और लापरवाही से बचें
  • परीक्षाएं ज़िंदगी का हिस्सा है, आती- जाती रहेंगी...  आप अपना मनोबल उच्चतम रखते हुए आगे बढ़े व वापस लौटें

 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................