पानी पर बीजेपी कर रही केवल दिखावटी ड्रामेबाजी - दीपचन्द खैरिया

Jun 20, 2021 - 00:39
 0
पानी पर बीजेपी कर रही केवल दिखावटी ड्रामेबाजी - दीपचन्द खैरिया

किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान) पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्र में पानी बिजली को लेकर दी जा रही अफवाहों को जोर को लेकर शनिवार को विधायक दीपचन्द खैरिया ने विधायक कार्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पलटवार किया। विधायक खैरिया के मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि  पेयजल पर विधानसभा क्षेत्र में की जा रही सियासत पर किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया ने पत्रकारों को जवाब देते हुए कहा कि भाजपा वाले केवल मीडिया में बने रहने के लिए दिखावटी नाटक बाजी कर रहे हैं ,राजस्थान सरकार पेयजल पर बहुत ही गंभीर है और लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने पर पूरी तरह फोकस कर रही है ।  ईसरदा बांध से पानी उपलब्ध कराने के मुद्दे पर विधायक खैरिया ने कहा कि इस मुद्दे पर अप्रैल में ही  मुख्यमंत्री जी वह जलदाय मंत्री से मिलकर चर्चा कर चुके हैं शीघ्र ही सरकार  आवश्यक कदम उठाएगी । 
पानी के मुद्दे पर भाजपा नेताओं को घेरते हुए कहा कि ये  लोग केवल दिखावटी उछल कूद कर रहे हैं, इनको जनता की थोड़ी सी भी चिंता है तो ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट और यमुना नहर, चंबल नहर से पानी दिलाने के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर दबाव बनाना चाहिए , जल शक्ति मंत्री का घेराव करना चाहिये।  राजस्थान से 25 सांसद और जल शक्ति मंत्री होने के बावजूद भेदभाव किया जा रहा है, जिसका विरोध करने की सामर्थ्य इन लोगों में नहीं है। इआरसीपी प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय महत्व का घोषित कर पूर्वी राजस्थान को आसानी से पानी उपलब्ध कराया जा सकता है । विधायक खेरिया ने कहा कि भाजपा नेताओं को सांसदों को साथ लेकर प्रधानमंत्री जी पर दबाव बनाना चाहिए ताकि राजस्थान को अंतर राज्यीय समझौते के अनुसार पानी मिल सके । वर्तमान में हरियाणा और मध्यप्रदेश में बीजेपी सरकार है उन पर भी दबाव बनाना चाहिए और सकारात्मक राजनीति करनी चाहिए। साथ ही विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र किशनगढ़बास के कुल 220 ग्राम में से 104 ग्रामो की  कुल राशि 73.69 करोड़ की जल योजनाएँ   मंजूर की जा चुकी है I बाकी रहे ग्रामो 116  मेसे 108 ग्रामो के प्रस्ताव राशि 80.91 करोड़ भेजे जा चुके है I  जो जून 2021 के अंत मे प्रस्तावित SLSSC में स्वीकृत कराना प्रस्तावित है I जलदाय विभाग द्वारा किशनगढ़बास व खैरतल को ईशरदा बांध परियोजना से जोड़ने के लिए सीएम को पत्र लिखा जा चुका है

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................