फर्जी तरीके से चौदह लाख रुपयों की ऑनलाइन ठगी कर, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Oct 19, 2021 - 01:24
 0
फर्जी तरीके से चौदह लाख रुपयों की ऑनलाइन ठगी कर, फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/गिर्राज प्रसाद सोलंकी) लक्ष्मणगढ़ पुलिस थाने में गत मई माह को आशीष पुत्र रमेश सिंह जाति राजपूत उम्र 23 वर्ष निवासी 188 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी आगरा रोड पुलिस थाना कानोता जयपुर ग्रामीण ने रिपोर्ट दर्ज मे बताया कि मेरी दोस्ती लक्ष्मणगढ़ निवासी असलम पुत्र अनवर जाति भडभूजा से हो गई उसके बाद असलम ने मेरे से फोन पर कहा कि मेरा खाता बंद हो गया है ।और मुझे पैसों की जरूरत है ।तुम अपना एटीएम कार्ड का पिन नंबर मुझे दे दे जिससे मेरा साथी पैसे डलवा देगा काम होने पर तुम्हारा एटीएम कार्ड को वापस कर दूंगा इस पर मैंने असलम पर विश्वास कर उसके कहे अनुसार मेरे एचडीएफसी बैंक के अकाउंट नंबर मेरा बैंक का एटीएम कार्ड दे दिया उसके बाद असलम से मैंने पूछा तेरा काम हो गया हो तो मेरा एटीएम कार्ड मुझे लौटा दे इस पर उसने कहा कि मैं बीमार चल रहा हूं तू खुद लक्ष्मणगढ़ आजा मैं तेरा कार्ड दे दूंगा 30 मई को मैं असलम के कहे अनुसार मोटरसाइकिल लेकर लक्ष्मणगढ़ आया समय करीब 1:00 बजे पर कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास के पास असलम एक सफेद कलर की अपाची मोटरसाइकिल लेकर आया जिसके नंबर मुझे याद नहीं है जिससे मैंने मेरा एटीएम कार्ड मांगा तो देने में आनाकानी करने लगा ज्यादा जोर से कहा तो अचानक तैश में आकर मुझे गाली देते हुए कहा कि मैं यहां का नामी बदमाश विश्राम मीणा रोबदिन व अन्य लोगों के गैंग में हूं। हम लोग ऑनलाइन धोखाधड़ी कर जो रुपए आते हैं। उन रुपयों को तेरे जैसे लोगों के खाते में डलवा कर निकाल लेते हैं तेरा खाता भी हमने ऑनलाइन धोखाधड़ी के काम में लिया हुआ है ।यदि ज्यादा करेगा तो तेरे बारे में पुलिस को सूचना देकर धोखाधड़ी के मामले में फंसा देंगे ।अब तुझे जैसा हम कहें वैसा करना पड़ेगा असलम की बात सुनकर मैं घबरा गया उसने मुझे धक्का देकर गिरा दिया और मेरी जेब में रखे पर्स को जबरन निकालकर उस में से चार एटीएम कार्ड  लेलिए खाली पर्स को झाड़ियों में फेंक दिया अपनी मोटरसाइकिल लेकर वह भाग गया इस आशय की रिपोर्ट दर्ज करा कर ।थाना अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान मेरे द्वारा किया गया। इस प्रकरण में पूर्व में आरोपी असलम पुत्र अनवर उम्र 22 साल जाति भडभुजा निवासी मेंव मोहल्ला लक्ष्मणगढ़ विश्राम मीणा पुत्र रमेश चंद्र मीणा उम्र 20 साल निवासी सैनी मोहल्ला लक्ष्मणगढ़ अजय पुत्र पप्पू किरार जाति खटीक उम्र 30 साल निवासी जालूकी रोड लक्ष्मणगढ़ रौबदीन उर्फ रॉबिन पुत्र रज्जू  उम्र 21 वर्ष जाति मेव निवासी मेहराणा थाना लक्ष्मणगढ़ जय वीर पुत्र थान सिंह जाति मीणा उम्र 21 वर्ष निवासी इटैडा थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग बैंकों के 5 एटीएम कार्ड व एक मोटरसाइकिल ऑनलाइन ठगी की राशी दो लाख25500 बरामद की जा चुकी है। प्रकरण में वांछित मुलजिम असीम अली की गिरफ्तारी हेतु संभावित स्थान मेहराणा पालकी गोविंदगढ़ आदि स्थानों पर दबिश दी गई मुलजिम वक्त घटना से फरार चल रहा था जिसको दिनांक 16 अक्टूबर को इतला मिलने पर टीम द्वारा मेहराना से दस्तयाब  किया गया आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ जारी है जिसे आज न्यायालय में पेश किया जाएगा।
आरोपी हासिम अली पुत्र कमाल खान जाति मेव उम्र 23 साल निवासी बझेडी थाना गोविंदगढ़ पढ़ा लिखा वह शातिर प्रवृत्ति का है जो अपने गांव के नजदीकी   गांवो में ऑनलाइन ठगी करने वाले लड़कों से संपर्क कर उनके द्वारा ठगे गए रुपयों को रौबदीन निवासी मेहराणा के द्वारा दिए गए खातों में डलवा कर एवं कमीशन काटकर ठगी करने वाले लोगों में बांट देता था।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................