केंद्र सरकार पूंजीपतियों का घर भरने में लगी हुई है - विधायक खैरिया

Jan 6, 2021 - 22:28
 0
केंद्र सरकार पूंजीपतियों का घर भरने में लगी हुई है - विधायक खैरिया

किशनगढ़बास (अलवर,राजस्थान/ श्याम नूरनगर)  क्षेत्रीय विधायक दीपचन्द खैरिया ने केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ पारित किए गए कृषि कानून को लेकर काँग्रेस द्वारा राजस्थान में किसान बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत बुधवार को आधा दर्जन गांवों का दौरा कर किसानो के साथ संवाद किया व जनसमस्याए सुनी। विधायक मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया किशनगढ़बास विधायक दीपचन्द खैरिया ने किसान बचाओ-देश बचाओ अभियान के तहत क्षेत्र के गाँव तहनोली, बाघोर, इस्माइलपुर, खेड़ला व झिरण्डिया में किसानों के साथ संवाद कर जनसमस्याएं सुनी। इस अवसर पर विधायक खैरिया ने किसानों को साफ चेताया कि ये कृषि कानून भविष्य में आपसे खेती करने की स्वतंत्रता भी छीन लेंगे। आप जैसे चाहो वैसे खेती भी नहीं कर सकोगे। उन्होंने कहा कि हम किसान मरते रहें। सरकार ने आयात खोल दिया है अब अडाणी-अंबानी वहां से प्याज लाकर बेचेंगे। पहले आप सबको जिओ की सिम फ्री में देकर ललचाया सबको पहले सिम फ्री दी गई। कुछ महीने नेटवर्क भी नि:शुल्क दिया गया। मतलब आपको नेट काम में लेने की आदत डाल दी। इसके बाद से सबसे हर महीने सिम को रिचार्ज कराना मजबूरी हो गया। रसोई गैस के दाम कहां पहुंच गए। पेट्रोल बढ़ गया। कुछ दिन प्याज के भाव अच्छे रहे। बाद में नीचे गिर गए। केन्द्र सरकार कहती है विदेशों से प्याज की आवक हो गई। इसलिए भाव गिर गए। मतलब सरकार ही नहीं चाहती कि किसानों को उनकी फसल के अच्छे दाम मिल सकें। पूंजीपतियों की सरकार, ये कानून लागू नहीं करेंगे । नए कानूनों के लागू होने का भविष्य में असर देखने को मिलेगा। ये लागू रहे तो आगे किसान खुद की मर्जी से खेती नहीं कर सकेगा। न खुद की मर्जी से भाव मिलेंगे। उल्टा बड़े पूंजीपतियों के अनुसार फसल पैदा नहीं हुई तो दाम भी कम कर देंगे। नए कृषि कानूनों को किसान नहीं चाह रहे फिर भी सरकार कानून वापस नहीं लेने पर अड़ी है। लेकिन, राजस्थान सरकार इन कानूनाें काे किसी भी कीमत पर पास नहीं कर सकती। किसानाें हिताें का हमेशा ध्यान रखने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है आगे भी करेगी। इस मौके पर विधायक खैरिया ने गांव तहनोली में पानी की किल्लत को देखते हुए एक थ्री फेस बोरवेल, एक बोरवेल इस्माइलपुर व दो सिंगल फेस बोरिंग खेड़ला में स्वीकृत करवाने की घोषणा की। गांव इस्माइलपुर में किसान आंदोलन में मारे गए किसानों के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रधांजलि दी। इस मौके पर सरपँच संजीव कुमार, बीपी सुमन, फूल सिंह सरपँच, पार्षद उमेश यादव, सरपँच अबरार खां, कासिम मेवाती, शेरसिंह चौधरी, डॉ जनकराज, अशोक कुमार सरपँच प्रतिनिधि, जहाज खां, नीरज कुमार, यूसुफ, यशपाल आदि लोग मौजूद रहे ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................