ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए नगर परिषद व भामाशाहों ने 10 मशीनें की भेंट

May 16, 2021 - 22:56
 0
ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए नगर परिषद व भामाशाहों ने 10 मशीनें की भेंट

मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) कोरोना की दूसरी लहर ने लोगों की सांस लेने की परेशानी बढ़ा दी है। अस्पतालों में आक्सीजन की  कमी, कोरोना मरीजो की बढ़ती संख्या और उनके इलाज के लिए ऑक्सीजन की कमी को मध्यनजर रखते हुए एवं मरीजो को सुगमता से ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए भामाशाहों व नगर परिषद की ओर से पांच-पांच ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन मशीनें राजकीय चिकित्सालय मकराना के डॉ. प्रदीप शर्मा को भेंट की। भामाशाह अबूल फजल उर्फ पप्पू गौरी व पार्षद अब्दुल सत्तार रांदड़ ने संयुक्त रूप से पांच ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन मशीनें और नगर परिषद मकराना द्वारा पांच ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन मशीनें मकराना राजकीय चिकित्सालय को भेंट की। नगर परिषद के उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी व नागौर जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने दोनों भामाशाहों का हार्दिक आभार प्रकट किया। गैसावत ने कहा कि भामाशाह व समाजसेवी कोरोना रोकथाम के लिए इस प्रकार की सहायता के लिए अधिक से अधिक आगे आए। 
चिकित्सक प्रदीप शर्मा ने कहा कि इन ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेशन के माध्यम से मकराना क्षेत्र में आक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों को आक्सीजन की सेवा प्रदान की जाएगी, उन्होंने जीवन के इस कठिन दौर में इस उल्लेखनीय सहयोग के लिए भामाशाहों व नगर परिषद का आभार जताया। इस मौके पर तहसीलदार दिनेश कुमार शर्मा, आयुक्त जोधाराम विश्नोई, थानाधिकारी रोशनलाल सामरिया, BCMO नरेंद्र चौधरी, उपसभापति अब्दुल सलाम भाटी, पार्षद मेहंदी हसन, रब्बान अहमद, मोहम्मद असलम, शाहनवाज गहलोत, सद्दाम हुसैन, शक्ति सिंह चौहान, अब्दुल अजीज, मोहमद इकबाल, अब्दुल सत्तार, असलम चौधरी सहित अनेक पार्षद व पार्षद प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................