पूज्य माधव गौ शाला स्थित सांवरिया सेठ मंदिर नौगांवा पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे ध्वज की शान से चारो ओर सजाया

Aug 16, 2024 - 23:14
 0
पूज्य माधव गौ शाला स्थित सांवरिया सेठ मंदिर नौगांवा पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे ध्वज की शान से चारो ओर सजाया

गुरला:- स्वतंत्रता दिवस 78वें वर्ष में प्रवेश सेवा प्रन्यास द्वारा गुरुवार प्रातः कालीन सैकड़ो स्वयंसेवको की पर अशोकनगर संस्कृति मंदिर स्थित श्री केशव स्मृति के साथ उपस्थिती में ध्वजा रोहण किया गया। अशोक नगर वासियों में मुख्य अतिथि डाँ शिव शंकर सोमानी संघ के महानगर संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक कैलाश खोईवाल एवं निरंगा ध्वज फहराया सुन्दर कविता पाठ जोश खरोश के साथ सम्पन्न हुआ डाँ शंकर माली ने तिरंगा फहराया ।भीलवाड़ा 16 अगस्त भारत विकास भवन शास्त्री नगर भवन पर भारत विकास परिषद की विवेकानंद इकाई, प्रताप, सुभाष, शिवाजी, मीरा, आजाद, भगत सिंह के संयुक्त तत्त्वावधान में तिरंगा ध्वज फह‌लाराया गया इसमें राष्ट्रीय सेवा चेयरमेन, मुकन सिंह राठोड, शांती लाल पानगड़ि‌या, प्रांतीय अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोड़ानी, पारस मल बोहरा, द्वारा किया गया देश भक्ती गीतों की प्रस्तुतीयों से माहोल हर्ष उल्लास का रहा फिजियो थेरेपी एवं एक्यूप्लेसर चिकित्सा सेवा से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।

पूज्य माधव गौ शाला स्थित सांवरिया सेठ मंदिर नौगांक पर स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे ध्वज की शान से चारो ओर भक्ति मय देश प्रेम का रहा साथ ही सांवरिया मंदिर के व्यवस्था प्रमुख गोविन्द प्रसाद सोड़ानी ने बताया कि सांवरिया सेठ मंदिर के गर्भ गृह में तिरंगे ध्वज साथ तिरंगा बखर बादन वार तिरंगे कलर की पोशाक पह‌नायी गयी जन्माष्टमी पर भव्य सजावट से सजाया जायेगा वृन्दावन के कलाकार फूल बगला से करेंगे सजावट ।काशी पुरी वकील कोलोनी विकास समिति द्वारा माधव उद्यान में तिरंगा ध्वज फहराया गया कोलोनी वासियों द्वारा देश भक्ति गानो से उधान गूंजायमान रहा । 
  रामधाम में संत श्री नेतन्यानंद गिरी जी ने चातुरमास प्रवचन पश्चात मंदिर प्रांगण में तिरंगा झण्डा रोहण किया गया मंदिर राम रामेश्वर, हनुमान जी के समस शिवालय में तिरंगे ध्वज से सजाया गया प्रवचन दोरान स्वामी बेतन्या नंद गिरी ने देश प्रेम रामयम भक्ती संग सभी में बना रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................