कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे बयाना, अस्पताल व पुलिस थाने के लिए भूमि के लिए कई स्थानो का लिया जायजा

Jun 10, 2021 - 16:30
 0
कलेक्टर एवं एसपी पहुंचे बयाना, अस्पताल व पुलिस थाने के लिए भूमि के लिए कई स्थानो का लिया जायजा

 बयाना (भरतपुर,राजस्थान)  भरतपुर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता एवं जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र विश्नोई बुधवार सांय को बयाना पहुंचे। जिन्होने राजकीय चिकित्सालय,एसडीएम कार्यालय,तहसील कार्यालय व पुलिस कोतवाली व उसके पीछे बने दोनो राजकीय विधालय परिसरो का निरीक्षक किया। इसके अलावा कलेक्टर गुप्ता व एसपी विश्नोई ने नया राजकीय अस्पताल भवन एवं पुलिस कोतवाली भवन बनाये जाने की योजनाओ को लेकर इन सभी सरकारी कार्यालयो सहित अन्य स्थानो की भूमि का भी अवलोकन किया। सरकार की ओर से कस्बे में आधुनिक सुविधाओ युक्त बडा राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय भवन बनाये जाने के लिऐ 35 करोड रूप्या का बजट स्वीकृत किया जाना बताया है। इसी प्रकार नई पुलिस कोतवाली परिसर बनाने के लिऐ भी बजट स्वीकृति किया गया है। जिसके लिऐ यह कवायद की जा रही है। इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा , तहसीलदार गिर्राजबंसल,  पुलिस उपाधीक्षक अजयशर्मा,  पुलिस कोतवाली प्रभारी पूरनचंद मीणा एवं नगर पालिका अध्यक्ष विनोद अग्रवाल बटटा, बीसीएमओ डा. धर्मेन्द्रसिहं,  विकास अधिकारी लाखनसिहं सहित अन्य विभागो के अधिकारी भी मौजूद रहे। नये भवन बनाये जाने के लिऐ भूमि की तलाश के दौरान भविष्य की आवश्यकताओ व विकास के बजाय इस बात पर अधिक जोर दिया गया कि नया अस्पताल भवन व पुलिस कोतवाली को वर्तमान स्थानो पर ही इनके आस पास ही स्थित कुछ सरकारी कार्यालयो को दूसरे स्थानो पर स्थानान्तरित कर यहीं बनाये जाऐ। जबकि इस दौरान कुछ लोगो का यह सुझाव था कि कस्बे के विकास एवं विस्तार और भविष्य की आवश्यकताओ एवं सक्रमंण की रोकथाम के लिऐ अस्पताल भवन कस्बे के बाहर ही बनाया जाना अधिक उपयुक्त होगा। इस दौरान जिला कलैक्टर गुप्ता ने दमदमा रोड पर भी आधुनिक पार्के निर्माण के लिऐ मौका देखा। 
 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................