कस्बे में नगरपालिका मंडल की ओर से कोरोना जनजागरूकता अभियान शुरू

Aug 25, 2020 - 01:03
 0
कस्बे में नगरपालिका मंडल की ओर से कोरोना जनजागरूकता अभियान शुरू

बयाना,भरतपुर,राजस्थान 
बयाना (24 अगस्त)। राज्य सरकार के कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को कस्बे में नगरपालिका मंडल की ओर से कोरोना जनजागरूकता अभियान की शुरूआत की गई। पहले दिन कस्बे के वार्ड संख्या 1, 2 व 3 के नागरिकों को जागरूक करने के लिए कस्बे के पंचायत समिती , नगरपालिका व राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय परिसर में अलग अलग कैम्प लगाए गए। जिनका शुभारंभ अधिशाषी अधिकारी जीतेन्द्र गर्ग ने करते हुए कहा कि कोरोना से बचाव व सतर्कता ही उपचार है। कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी लोगोें को कोरोना एडवाइजरी की पालना करने की आवश्यकता है। इस महामारी से सभी लोगों के सामूहिक सहयोग व सतर्कता से ही बचा जा सकेगा। इन कैम्पांे में डाॅ.हेमेन्द्र बंसल, डाॅ.यशवंत भी पहुंचे किन्तु पंचायत समिती कार्यालय में आयोजित कैम्प में वहां तैनात किया गया चिकित्सक नही पहुंचा। जिससे लोगों को निराश होना पडा। हालांकि पालिका सदस्यों के सहयोग व आवश्यक प्रचार प्रसार के अभाव में इन कैम्पों में आमजन की भागीदारी काफी कम रही थी। मंगलवार को ऐसे ही कैम्प वार्ड संख्या 4 ,5 ,6 व 7 के कोलीयों की अथाई, उषा मंदिर, सैनी समाज के मंदिर, सामुदायिक भवन वाल्मिकी बस्ती  में सुबह 10 बजे से 11 बजे तक आयोजित किए जाऐंगे। जिनमें अलग अलग डाॅक्टर भी मौजूद रहकर आमजन को कोरोना जागरूकता, उसके बचाव के उपायों आदि की जानकारी देंगे। शिविरों में आए लोगों को पालिका के अधिशाषी अधिकारी की ओर से कोरोना जागरूकता व एडवाईजरी की पालना की शपथ भी दिलाई गई। 

  •  बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow