24 लोगो के लिए कोरोना सैम्पल, जांच को भेजे

Jul 9, 2020 - 01:28
 0
24 लोगो के लिए कोरोना सैम्पल, जांच को भेजे

बयाना,भरतपुर 
बयाना 08 जुलाई। बयाना में बैंक व पुलिस कर्मीयों सहित चिकित्सा कर्मीयों व व्यवसाईयोें के भी अब दिन प्रतिदिन कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आने पर लोगों में काफी खलबली मची हुई है। किन्तु फिर भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों के सम्पर्क में आए लोग अब अपनी कोरोना जांच की सैम्पलिंग कराने से कतरा रहे है। शायद ऐसे लोगोें को ना तो अपनी और अपने परिवार की ना ही अपने सम्पर्क व पडौस के लोगों की जान की परवाह नही है। मेडीकल विभाग की टीम की ओर से तीन दिन से की जा रही समझाईश व जागरूकता के बाद बुधवार को यहां के राजकीय रैफरल अस्पताल में 24 जनों के कोरोना जांच के लिए सैम्पल लिए जा सके। जिनमें 6 महिला कार्मिक इसी अस्पताल के जच्चाघर की है। इनके अलावा इनके कुछ परिजन व पूर्व में कोरोना पाॅजिटिव पाए गए लोगों के भी परिजन और इस दिन अस्पताल में खांसी जुकाम, बुुखार व सांस की तकलीफ के उपचार के लिए आए मरीज शामिल है। जिनकी चिकित्साधिकारी डाॅ. हेमेन्द्र बंसल की टीम ने सैम्पलिंग कर यह सैम्पल जांच के लिए भरतपुर भेजे है। बयाना में अब तक 168 मामले कोरोना पाॅजिटिव पाए गए है।

  • बयाना संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow