भाजपा कार्यकर्ताओ ने कोरोना योद्धा का माला पहनाकर एवं शाल ओढाकर किया सम्मान
भाजपा कार्यकर्ताओं ने समस्त चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी एवं संपूर्ण स्टाफ का साफा व माला पहनाकर महिला चिकित्सा कर्मियों को शॉल उड़ाकर स्वागत किया

थानागाजी अलवर
थानागाजी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने समस्त चिकित्साकर्मी, सफाईकर्मी एवं संपूर्ण स्टाफ का साफा व माला पहनाकर महिला चिकित्सा कर्मियों को शॉल उड़ाकर स्वागत किया और राष्ट्रीय गान के साथ भारत माता के जयकारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। ब्लॉक चिकित्सा प्रभारी रामस्वरूप मीणा , डीसी मीणा, सहायक प्रभारी बनवारी लाल वर्मा, सभी चिकित्सक स्टाफ उपस्थित रहे। समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ में थानागाजी के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं का भी विशेष सहयोग और मार्गदर्शन रहा। इस दौरान थानागाजी मंडल अध्यक्ष श्रवण कुमार जांगिड़, प्रतापगढ़ मंडल अध्यक्ष हरलाल प्रजापत, जिला महामंत्री महिला मोर्चा रूबिया उपाध्याय, रामअवतार शर्मा, पुष्पेंद्र जैन, गोविंदराम कुमावत, सुभाष शर्मा, बाबूलाल पांचाल, कमल जाखड़, लेखराज पायला, निर्मल सैनी, बसंत ज्योतिष, कमलेश सैनी, मंजू कंवर, कश्मीरा प्रजापत, धर्मचंद जैन, अवनीश मित्तल, राजेंद्र जांगिड़, राजेश शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
सुनील कुमार शर्मा






