कस्बे मे कोरोना का कहर जारी, बाजारों में उमड रही लोगो की भीड

Jun 26, 2020 - 00:47
 0
कस्बे मे कोरोना का कहर जारी, बाजारों में उमड रही लोगो की भीड

बयाना,भरतपुर

बयाना 25 जून। बयाना कस्बे में एक बार फिर से कोरोना का कहर शुरू हो गया है।बीते सप्ताह में ही कोरोना पाॅजिटिव के करीब डेढ दर्जन मामले सामने आनेे के बाद नागरिकों में काफी हलचल मच गई है।इधर प्रशासन  की ओर से सतर्कता बढा दी गई है। गौरतलब रहे तीन माह पूर्व कोरोना हाॅटस्पाॅट बने बयाना में कोरोना पाॅजिटिव के 105 मामले पाए गए थे। जिनमें से 99 मामले तो अकेले एक ही बस्ती के थे। जिनमें 11 साल के एक बच्चे के कोरोना पाॅजिटिव आने का मामला तो बडा ही अद्भुद था।इस बच्चे के कोरोना के कोई भी लक्षण नही पाए जाने के बावजूद यह जांच के उपरांत 10 बार पाॅजिटिव पाया गया।

जिसे करीब दो माह तक आईसोलेशन सेंटर में चिकित्सकों की देखरेख में रखा गया था। अंत में 11 वीं बार नेगेटिव पाए जाने पर इसे छुट्टी दी गई थी। इस बच्चे का यह मामला देश में अपने आप में अलग ही था। जो अभी तक चिकित्सकों के लिए पहेली बना हुआ है। कोरोना हाॅटस्पाॅट बनने के बाद बयाना में शासन व प्रशासन की सख्ती और तमाम कोरोना वाॅरियर्स के सामूहिक सहयोग से जल्द ही कोरोना के हराकर बयाना कस्बे को कोरोना मुक्त भी कर दिया गया था।  जिसके बाद यहां जनजीवन भी काफी सामान्य हो गया था। किन्तु अब फिर से यहां कोरोना संक्रमण के मरीज एक के बाद एक आने से काफी हलचल मच गई है। फिर भी स्वार्थ व जल्दबाजी के वशीभूत लोग अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे है। जिसका परिणाम है कि कस्बे के बाजारों व सब्जी मंडी एवं अनाज मंडी सहित विभिन्न बैंक परिजनों में लोगों की भीड थमने का नाम नही ले रही है। सेनेटाइजर व मास्क का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने जैसे नियमों की भी खुलेआम धज्जियां उडाई जा रही है। ना तो दुकानदारों और सब्जी विक्रेताओं आदि को कोरोना संक्रमण और उससे बचने के उपायों की चिंता है। ना ही ग्राहकों व बाजारों में आने वाले अन्य लोगों को इसकी कोई चिंता है। ऐसा ही हाल यहा की विभिन्न बैंक शाखाओं में बना हुआ है। बैंको की यह स्थिती तो तब है जब कस्बे की केनरा बैंक का स्टाफ पिछले सप्ताह ही जांच के उपरांत कोरोना पाॅजिटिव पाया जा चुका है। लोगों का कहना है कि अगर अन्य बैंकों के स्टाफ की भी सैम्पलिंग कराई जाए तो चैकाने वाले रिजल्ट आ सकते है। यहां के ब्लाॅक हैल्थ सुपरवाईजर मानसिंह मीणा से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को भी कस्बे के 16 जनों की सैम्पलिंग करवाकर जांच के लिए भरतपुर भेजी गई है। यह लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए बैंक कर्मीयों व एक अस्पताल कर्मी के सम्पर्क में आए लोगों में से बताए गए है।उन्होंने बताया कि बैंको में उमड रही भीड व कोरोना पाॅजिटिव के मामले सामने आने के बाद अब अन्य बैंकों के स्टाफ का भी स्वास्थ्य परीक्षण और आश्यकतानुसार सैम्पलिंग भी कराई जाऐगी। उन्होंने लोगों से कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों की पालना करने की भी अपील की है।

संवाददाता - राजीव झालानी की विशेष रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow