शारदा ड्रीम में पानी की समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन

घटिया निर्माण सामग्री से मकान बनाकर उन्हें ठगा गया।

Sep 17, 2021 - 22:30
 0
शारदा ड्रीम में पानी की समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) चित्तौड़गढ़ रोड स्थित गठीला खेड़ा के पास शारदा ड्रीम सिटी में  कोलोनाईजर की मनमानी के चलते विगत 8 दिनों से पानी की सप्लाई नही होने से कॉलोनीवासियों ने शारदा ड्रीम सिटी के बाहर जमकर नारेबाजी करते हुए धरने प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार शारदा ड्रीम में पिछले एक सप्ताह से कॉलोनाइजर की दबंगई के चलते  पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से पानी की आपूर्ति नही करवा रहा है जिससे कॉलोनी वासी पेय जल के लिए दर दर भटक रहे या फिर अपने पैसों से टैंकर मंगवा रहे हैं
उधर कॉलोनी वासियो ने बताया की जब हम मकान का पजेशन दिया गया तो हमे हर प्रकार की सुविधा देने की शर्तें रखी गई व कॉलोनी विस्तार व मेंटिनेंस के नाम पर 1.2 प्रतिशत पूर्व में लिए गए उसके बावजूद भी हमे मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशान किया जा रहा है।कॉलोनी वासियो ने यह भी आरोप लगाया कि हमे जो बनाकर मकान देने थ्रे, उसका डेमो दिखाया गया, व बताया की इस तरह से निर्मित मकान बनाकर दिया जाएगा, जिसकी गुणवत्ता भी मजबूत थी, लेकिन हमें जो मकान दिया गया व घटिया निर्माण सामग्री से बनाया गया,जो कभी भी ध्वस्त हो सकते हैं।वही यह भी आरोप लगाया की मकान का एग्रीमेंट 8 लाख रुपये का कर रखा है लेकिन हमसे 14 लाख रुपये लिए गए, व मकान का पजेशन नियत समय पर नही देकर 6-8 महीने देरी से दिया जा रहा है, जिससे हमें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है, पजेशन नही देने से उन्हें मकान किराया व बैंक की ई एम आई भरनी पड़ रही है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति के साथ साथ मानसिक संतुलन भी बिगड़ रहा है, कॉलोनी वासियों ने यह भी बताया की, बिना सुविधा दिए कॉलोनी वासियो को कॉलोनी हैंड ओवर करना चाहता है,व उनके द्वारा दिये गए1.2 प्रतिशत राशि भी हड़पना चाहता है, कॉलोनी वासियो ने बताया की शीघ्र ही उन्हें समस्या से निजात नही मिली तो उग्र रूप से धरने प्रदर्शन किए जाएंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलोनी मालिक की होगी

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................