डिस्काॅम के सतर्कता दल ने बिजली चोरी के 17 मामले पकडे ,6 लाख रूप्या का लगाया जुर्माना

Oct 11, 2020 - 03:04
 0
डिस्काॅम के सतर्कता दल ने बिजली चोरी के 17 मामले पकडे ,6 लाख रूप्या का लगाया जुर्माना

बयाना भरतपुर

बयाना,10 अक्टूबर। बिद्युत डिस्काॅम की ओर से बिद्युत छीजत व चोरी पर लगाम कसने के लिऐ चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को निगम के सतर्कता दल ने कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में कार्रवाही कर बिघुत चोरी व दुरूपयोग के 17 मामले पकड कर उन पर 6 लाख रूपया का जुर्माना लगाया है।

इस कार्रवाही में बयाना सहित बिघुत निगम के भरतपुर, वैर  व रूपवास के सहायक अभियन्ता विवेकशर्मा, मायूरध्वजशर्मा, सर्तकता टीम प्रभारी राजीव गुप्ता, कनि0अभियन्ता गौरव पाण्डे, मदनमोहन भण्डारी, अभिषेक गुप्ता, ओमनिवास सहित पुलिस जाप्ता भी मौजूद रहे। यहां के बिघुत  निगम के सहायक अभियन्ता विवेकशर्मा ने बताया कि रबि की फसल की बुबाई के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में बिघुत चोरी व घरेलू सिंघल फेस बिघुत कनैक्शन के दुरूपयोग की शिकायते बढने पर यह कार्रवाही की गई। जो अभी निरन्तर जारी रहेगी। शनिवार को यहां के गांव नगला सिघांडा, बृहमबाद, खरैरी बागरैन, कोठीखेडा, नगला शीशो, चीखरू व महरावर आदि गांवो में यह कार्रवाही की गई। जिससे काफी खलबली का माहौल रहा। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow