कोरोना नियंत्रण प्रयासो को प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा

Oct 2, 2020 - 03:16
 0
कोरोना नियंत्रण प्रयासो को प्रभावी बनाने को लेकर चर्चा

बयाना भरतपुर

बयाना (,01 अक्टूबर) कोरोना नियंत्रण के लिऐ चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से किये जा रहे प्रयासो को प्रभावी बनाने और लोगो में जागरूकता लाने के लिऐ गुरूवार को यहां के उपखण्ड अधिकारी सुनील आर्य की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें तहसीलदार गिर्राज बंसल, नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेन्द्र गर्ग सहित अन्य अधिकारी व कस्बे के विभिन्न व्यापार संगठनो के सदस्य भी मौजूद  रहे। बैठक में मौजूद व्यापारी प्रतिनिधियो से उपखण्ड अधिकारी ने कौरोना नियंत्रण के लिऐ किये जा रहे प्रयासो व जागरूकता अभियान में सहयोग का आव्हान करते हुऐ कहा कि इस महामारी को हराने के लिऐ हम सभी को मिलजुल कर लडना होगा। उन्होने सभी व्यापारियो से मास्क लगाने व उनकी दुकान पर आने वाले ग्राहको से भी मास्क लगाने के लिऐ उन्हे बाध्य करने और नो मास्क नो एन्ट्री की पालना करने को भी कहा। बैठक में यहां के खाघ व्यापार संघ व सर्राफा व्यापार संध की ओर से कस्बे में लोगो को निशुल्क मास्क वितरण करने के लिऐ अपनी ओर से ही आर्थिक सहयोग किये जाने की घोषणा की गई। 

बयाना से राजीव झालानी की रिपोर्ट,,,,,               

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow