ट्रांसफार्मर नहीं मिला तो ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी

Oct 2, 2020 - 03:46
 0
ट्रांसफार्मर नहीं मिला तो ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन, अधिकारियों के खिलाफ की नारेबाजी
कामां भरतपुर

कामां -उपखंड के गांव नोनेरा में 7 दिन पूर्व बिजली का ट्रांसफार्मर जल जाने के बाद अभी तक विभाग द्वारा ग्रामीणों को दूसरा ट्रांसफार्मर नहीं दिया गया जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार सुबह बिजली विभाग कार्यालय के बाहर नारेबाजी प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया और धरना देखा ट्रांसफार्मर दिए जाने की मांग की|

गॉव नौनेरा के ग्रामीणों ने बताया कि 25 सितंबर को गांव  में 25 कनेक्शन का ट्रांसफार्मर जल गया था जिसे बिजली विभाग कार्यालय में जमा करा दिया गया था फेल्योर रिपोर्ट भी बनवा दी गई थी लेकिन अभी तक विभाग द्वारा दूसरा ट्रांसफार्मर जारी नहीं किया गया है ग्रामीणों को अंधेरे में जीवन यापन करना पड़ रहा है ग्रामीणों ने बताया कि इस वर्ष अधिक मास होने के चलते ब्रज चौरासी कोस परिक्रमा भी चल रही है भारी संख्या में हरियाणा यूपी व राजस्थान के यात्री गांव से होकर गुजर रहे हैं जिन्हें अंधेरे में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| धरना प्रदर्शन करने वालों में बलवीर सिंह ,टीकम सैनी,अनिल सैनी व किशन ठेकेदार,मानसिंह, देवीराम, बालचंद, गोपाल पंडित, तुलीचंद, रामेश्वर ,मुकेश सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे|

कामां से हरिओम मीना की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow