नल से पानी भरने पर विवाद दो पक्षो मे मारपीट मामला दर्ज

बयाना/भरतपुर/राजीव झालानी
बयाना,16 जनवरी। पुलिस थाना क्षेत्र के गांव वरखेडा में नल से पानी भरने पर हुई आपसी कहासुनी ने ऐसा तूल पकडा की देखते देखते लाठी भाटा जंग हो गई।
पुलिस के अनुसार इस मामले में गांव वरखेडा निवासी एक पक्ष की पीडिता सरोजदेवी जाटव की ओर से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि जब वह नल से पानी भर रही थी तब एक राय मशविरा कर हाथो में लाठी डंडा पत्थर लेकर मुकेश,कश्मीरा,महेश,विजयसिहं,श्यामसिहं एवं सुमन अन्जू आदि आ गऐ और गाली गलोच करते हुऐ उससे व उसकी पुत्री से बुरी तरह मारपीट की जिससे उनके चोटे आई। मारपीट के दौरान आरोपियो ने उसके व उसकी पुत्री के पकडे फाड कर बेअदव कर दिया। पीडिता के शोर शराबे पर आऐ ग्रामीणो ने बचाया। आरोप है कि आरोपी चोरी की नियत से उसके गले से सोने की चैन को तोड ले गऐ। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।






