कोटडी के पास ढाणी गुमान सिंह की मे एक परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
चार बच्चों के पिता रामेश्वर चाहर की एक्सीडेंट होने से हुई थी मौत......... घर पर नहीं है कोई कमाने वाला आखिर कैसे होगा परिवार का भरण पोषण
उदयपुरवाटी (सुमेरसिंह राव) सीकर जिले के खंडेला ग्राम पंचायत के कोटड़ी गांव के पास स्थित गुमान सिंह की ढाणी के रामेश्वर चाहर पुत्र भगवाना राम चाहर आयु 45 साल की अल्प आयु में अपने चार बच्चों को छोड़कर चले गए l परिवार पर ऐसा दुखों का पहाड़ टूटा की एक्सीडेंट में अल्प आयु में ही रामेश्वर लाल चाहर की मौत हो गई l मिली जानकारी के अनुसार रामेश्वर लाल चार गांव में ही मजदूरी का काम करके अपने परिवार का जीवन यापन करते थे 22 मई को परिवार का पालन पोषण करने के लिए गांव में मजदूरी पर गए थे होनी को कुछ और ही मंजूर था परिवार जनों को सूचना लगी कि काम करके घर लौट रहे थे उनका एक्सीडेंट होने पर मौके पर ही मौत हो गई l रामेश्वर लाल चार की एक्सीडेंट में मौत तो हो गई लेकिन अपने पीछे चार बच्चे एवं अपनी पत्नी को छोड़कर चले गए अब परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है आखिर उसकी पत्नी कैसे अपने बच्चों का पेट भरेगी l परिवार जनों व ग्राम वासियों ने उनके बच्चों के पालन पोषण के लिए प्रशासन से गुहार लगाई कि उन्हें कैसे कुछ आर्थिक सहायता मिले ताकि वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें l रामेश्वर लाल चाहर के तीन लड़की व एक लड़का है l सामाजिक संगठनों एवं भामाशाहों से अगर परिवार को थोड़ी-थोड़ी मदद मिले तो रामेश्वर लाल चाहर की पत्नी अपने बच्चों का पालन पोषण ठीक तरह से कर सकती है l अब परिवार को जरूरत है तो सिर्फ और सिर्फ आर्थिक सहायता की l