सीताराम गुप्ता के जन्म दिवस राहत सामग्री का वितरण

May 15, 2021 - 17:14
 0
सीताराम गुप्ता के जन्म दिवस राहत सामग्री का वितरण

भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी) आमजन के प्रति उच्च विचार एवं विकासशील सोच कर्ता तथा लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के जन्म दिवस पर लुपिन संस्थान एवं भामाशाह त्रिवेणी गुप्ता के द्वारा अग्नि पीडित और गरीब व जरूरतमन्द व्यक्तियों को परिवार को राहत सामग्री वितरण की गई। कार्यक्रम के अतिथि लुपिन कोर कमेटी सदस्य शेरसिंह धरसौनी ने कहा कि सीताराम गुप्ता आमजन के हितैषी है और रहेंगे, इनकी कार्यशैली, सोच-विचार, व्यवहार आदि की देश-विदेश में लोग सराहना करते है। उन्होने कहा कि गुप्ता ने 1988 में लुपिन संस्थान की जिम्मेदारी स्वीकार की,जो आज वरगद के पेड की भांति देश-विदेश में गरीब, किसान, श्रमिक ,जरूरतमन्द, अनाथ, दिव्यांग, बेरोजगार के प्रति लगाव तथा उनकी आर्थिक मदद के करने के अलावा सर्वांगिण विकास कराए, शिक्षा, स्वरोजगर, पेयजल, चिकित्सा, कृषि, उद्यान, पशुपालन, प्राकृतिक खेती, सूक्ष्म उद्योग आदि क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कराए और साल 2020 से आज तक कोविड संक्रमण से मानव जीवन सुरक्षा को मददेनजर रख प्रशासन, पुलिस, चिकित्सा, राजस्व सहित आमजन को कोविड राहत सामग्री में मास्क, ग्लब्स, सेनेटाइजर, थर्मा मीटर गन, छाता ,तौलिया आदि उपलब्ध कराई और साल 2020 में लाॅकडाउन व कफ्र्यू के समय पैदल प्रवासी श्रमिक एवं गरीब-जरूरतमन्द परिवारों राशन सामग्री किट,भोजन,जलपान,विश्राम,दवा,यातायात साधन सुविधाएं मुहैया कराई,आज भी कोविड संक्रमण बचाव राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। लुपिन के विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता एवं उनकी पत्नी त्रिवेणी गुप्ता तथा पुत्र गौरव गुप्ता ने निजी आय से साल 2020 में भरतपुर, करौली, वारां, धौलपुर, दौसा,अलवर, सवाई माधोपुर आदि जिले के गरीब एवं जरूरतमन्द परिवारों को राशन सामग्री किट वितरण कराई। आज भी उनके पुत्र गौरव गुप्ता ने राज्य में चल रहे कोविड प्रोटोकाॅल में स्वयं की कदम्ब कंुज होटल से कोरोना पाॅजिटिव रोगी एवं उनके परिजनों सहित गरीब व जरूरतमन्द व्यक्तियों को कई दिन से उनके घर पर ही पौष्ठिक भोजन खिलाया जा रहा है और कोरोना संक्रमण से पीडित व्यक्ति की यातायात एवं मेडिकल उपचार के लिए आने-जाने को निःशुल्क वाहन सुविधा एवं एम्बूलेंस सेवा जारी है,जिसकी जिले के हजारों लोग लाभ उठा चुके है और उक्त सेवाओं का लाभ उठा रहे है। लुपिन के शिवसिंह धाकड एवं विष्णु मित्तल ने बताया कि लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के जन्म दिवस पर गांव सुहारी के अग्नि पीडित भरोसीलाल गुर्जर को दो जोडी बिस्तर,एक त्रिपाल एवं 21 वर्तन दिए गए,इसके अलावा गांव गाजीपुर ,सरसैना, बझेरा खुर्द आदि गांव के आधा दर्जन अग्नि पीडित परिवारों को राहत सामग्री बांटी जा चुकी है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................