कोविड हैल्प लाइन फ्री टोल नम्बर पोस्टर का विमोचन - 9670122211 पर मिलेगी मदद

May 15, 2021 - 17:05
 0
कोविड हैल्प लाइन फ्री टोल नम्बर पोस्टर का विमोचन - 9670122211 पर मिलेगी मदद

भुसावर (भरतपुर, राजस्थान/ रामचन्द सैनी)  कोरोना महामारी से मानव जीवन की सुरक्षा एवं कोविड पाॅजिटिव व कोविड संक्रमण पीडित व्यक्ति की निःशुल्क मदद के लिए लुपिन फाउन्डेशन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के द्वारा लाॅच किए टोल फ्री नम्बर के पोस्टर का विमोचन वैर के थाना प्रभारी सुमेरसिंह गुर्जर के मुख्य आतिथ्य एवं लुपिन कोर कमेटी सदस्य शेरसिंह धरसौनी की अध्यक्षता में हुआ,जब कि विशिष्ठ अतिथि शिवसिंह धाकड,निरंजनसिंह डागुर व उमाशंकर पण्डित रहे। थाना प्रभारी सुमेरसिंह ने कहा कि लुपिन के द्वारा कोविड पाॅजिटिव एवं संक्रमण रोगियों की चिकित्सीय मदद के लिए टोल फ्री नम्बर सेवा शुरू की है,जिससे जिले के रोगियों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं मुहैया होगी। कोविड रोगियों के प्रभावी इलाज एवं प्रबन्धन के लिये जिला प्रशासन के सहयोग से लुपिन फाउण्डेशन ने हैल्पलाईन सेवा शुरू की है जिसके टोलफ्री नम्बर 9670122211 पर फोन कर इस सेवा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। हैल्पलाईन की सेवा प्रतिदिन 24 घण्टे जारी रहेगी। लुपिन के अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि हैल्पलाईन सेवा पर फोन कर ऑटो एम्बूलैन्स के माध्यम से रोगियों को चिकित्सालय तक लाने व ले जाने की सुविधा प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा ऐसे कोविड संक्रमित परिवार जिन्हें भोजन की आवश्यकता है वे भी हैल्पलाईन के माध्यम से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा पूरे जिले के लिये लागू की गई है जिसके तहत जिले के सामुदायिक अथवा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगियों के पंजीयन, बैड की उपलब्धता, दवाईयों की व्यवस्था आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। गुप्ता ने बताया कि ऐसे संक्रमित रोगी जो घरों में क्वारेन्टाईन हैं उन्हें भोजन आदि की व्यवस्था में परेशानी हो रही हो तो वे हैल्पलाईन नम्बर पर फोन कर दोनों समय का भोजन प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा कोरोना से मृत लोगों के अन्तिम संस्कार में कोई असुविधा हो तो उसकी सूचना भी हैल्पलाईन नम्बर पर दी जा सकती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................