कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन कर चलता मिला विद्यालय, नोटिस जारी

Feb 5, 2022 - 01:35
 0
कोरोना गाईडलाइन का उल्लंघन कर चलता मिला विद्यालय, नोटिस जारी

कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कोरोना गाईडलाईन जारी कर महामारी से बचाव के लिए लोगों को सावधान किया जा रहा है लोगों के स्वास्थ्य रक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं लेकिन राज्य सरकार के इन तमाम प्रयासों पर कामा कस्बे के निजी विद्यालय पानी फेरते नजर आ रहे हैं कोरोना गाईडलाईन का उल्लंघन कर कामा कस्बे में पिछले कई दिनों से एक निजी विद्यालय में कक्षा आठवीं तक विद्यालय संचालित किया जा रहा है शिक्षा विभाग व राज्य सरकार की तमाम नसीहतों के बाद भी नौनिहालों का भविष्य खतरे में डालकर विद्यालय में कक्षाएं संचालित की जा रही है शुक्रवार को कस्बे के एक विद्यालय संचालित होने की सूचना मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने टीम भेजकर निरीक्षण करवाया तो टीम को विद्यालय चलता हुआ मिला जिस पर विभाग द्वारा नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है|
ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद भातरा ने बताया कि शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर कामां कस्बे के करतार नगर कॉलोनी में स्थित शीला गर्ल्स पब्लिक स्कूल के संचालित होने की सूचना मिली थी कि इस विद्यालय में कक्षा छह से आठवीं तक का विद्यालय संचालित हो रहा है जिस पर टीम गठित कर निरीक्षण करने के लिए मौके पर भेजा गया टीम को विद्यालय चलता हुआ मिला विद्यालय संचालक द्वारा टीम को देखकर विद्यालय की छुट्टी कर और आगामी कोरोना गाईडलाईन जारी होने तक शिक्षार्थियों को विद्यालय ना आने के निर्देश दे दिए वहीं दूसरी ओर निरीक्षण करने के बाद टीम द्वारा सीबीईओ को जांच रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद शिक्षा विभाग द्वारा शीला गर्ल्स पब्लिक स्कूल संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी कर दो दिवस में जवाब मांगा गया है ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद भातरा ने बताया कि कस्बे के शीला गर्ल्स पब्लिक स्कूल की पहले भी कई शिकायतें प्राप्त हो चुकी हैं कई बार जांच भी करवाई जा चुकी हैं जांच में शिकायतें सही भी पाई गई हैं बार-बार निर्देशों के बावजूद भी विद्यालय संचालक द्वारा कार्यशैली में सुधार नहीं किया जा रहा है ना ही राज्य सरकार व शिक्षा विभाग के निर्देशों का पालन किया जा रहा है आज भेजे गए नोटिस का जवाब मिलने के बाद विद्यालय के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जाएगी|

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है