आम रास्ते पर अतिक्रमण के चलते वाहन चालकों ने विद्यालय परिसर के अंदर से बनाया रास्ता, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

Feb 5, 2022 - 22:11
 0
आम रास्ते पर अतिक्रमण के चलते वाहन चालकों ने विद्यालय परिसर के अंदर से बनाया रास्ता, विद्यार्थियों को हो रही परेशानी

रामगढ (अलवर, राजस्थान/ राधेश्याम गेरा) रामगढ पंचायत समीति की ग्राम पंचायत मिलकपुर के सीनियर सैकेण्ड्री स्कूल में समायोजित किए गए अलावडा रोड के पास प्राथमिक स्कूल भवन के बगल में रिकार्डेड रास्ते पर लोगों द्वारा अतिक्रमण होने के चलते वाहन चालकों ने विद्यालय भवन परिसर के अंदर से आम रास्ता बना लिया है। इस विद्यालय भवन परिसर मुख्य गेट के समीप पूर्व ग्राम पंचायत कार्यकारणी द्वारा करीब दस लाख ₹ की लागत से किसान सेवा केंद्र का निर्माण एवं उसमें उपयोग में लिए जाने वाले फर्नीचर टेबल दरियां बगैरा खरीदे। लेकिन हैरानी की बात है कि इस किसान सेवा केंद्र केंद्र में ना तो कभी पटवारी बैठा और ना ही कृषि पर्यवेक्षक बैठा है। किसान सेवा केंद्र निर्माण के लगभग पांच छः वर्ष बाद उपयोग में ना लेने के चलते आज इसकी हालत खंडहर में तबदील हो गई है। और करीब सात आठ वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय के सीनियर सेकंडरी विद्यालय में समायोजित होने के बाद से यह विद्यालय भवन अनुपयोगी पड़ा होने के चलते आसपास में रहने वाले लोगों द्वारा उपले थेपने और ज्वार  बाजरे की कडबी रखने के उपयोग के साथ साथ लोगों ने विद्यालय भवन के बगल में जा रहे आम रास्ते पर निर्माण सामग्री वगैरह पटक अतिक्रमण कर लिया और भवन की चारदीवारी के पीछे की दीवार तोड़ आम रास्ता बना लिया है इसमें से बजरी पत्थर वगैरा के भरे ट्रेक्टर और अन्य वाहन निकलते रहते हैं।

इस बारे में आज तक भी ना तो विद्यालय प्रशासन ने ध्यान दिया है और ना ही शाला विकास समिति ने और ग्राम पंचायत में भी ध्यान नहीं दिया है।
  • इस बारे प्रधानाचार्य जगदीश शर्मा से बात करनी चाहिए तो उन्होंने कहा कि हम इस बारे में शाला विकास समिति की बैठक बुला उन्हें अवगत कराएंगे उसके बाद देखते हैं क्या करना है।
  • इस बारे में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विश्राम गोस्वामी से पूछा तो उन्होंने बताया कि मुझे इस बारे में मालूम नहीं था मैं इसकी तथ्यात्मक रिपोर्ट मंगवा कर कार्यवाही शुरू करते हैं।
  • ग्राम पंचायत सरपंच राम कुमार के पुत्र गुलाब सैनी ने बताया कि  प्राथमिक विद्यालय भवन जो खाली पड़ा है उसके अंदर से लोगों ने आम रास्ता बना उसके बगल में जा रहे आम रास्ते पर अतिक्रमण कर रखा है। इसके लिए हमने अतिक्रमियों को अतिक्रमण खाली करने के लिए लिखित नोटिस दे मौखिक रूप से भी कहा है लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इस बारे में ग्राम पंचायत ने एसडीएम कैलाश शर्मा को 1 माह पूर्व लिखित रूप से शिकायत दी थी जिस पर एसडीएम ने विकास अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए लिखा लेकिन आज तक भी विकास अधिकारी द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है