बजरी से भरे ट्रेलर की रोडवेज बस से भिड़न्त में सात महिलाओं सहित आठ घायल

अजमेर कोटा स्टेट हाइवे पर हुई दुर्घटना, गंभीर घायल एक युवक को किया रेफर

Sep 12, 2021 - 01:17
 0
बजरी से भरे ट्रेलर की रोडवेज बस से भिड़न्त में सात महिलाओं सहित आठ घायल

सावर (अजमेर,राजस्थान/ बृजेश शर्मा) अजमेर - कोटा स्टेट हाइवे नंबर 26 में   सावर के पास भांडावास चौराहे में रोड़पर बजरी से भरे डम्पर से रोडवेज की भिड़न्त होने से सात महिलाओं सहित आठ लोग घायल हो गए । मामले में एक युवक गंभीर रूप से घायल होने पर इलाज के लिए केकडी के जिला चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया । सावर केकडी रोड़पर खारी नदी के समीप में भांडावास चौराहे के सामने बजरी से भरे ट्रेलर की रोडवेज बस की जोरदार भिड़न्त हो गई । बताया गया कि अजमेर डिपो की रोडवेज बस केकडी से सावर की तरफ आ रही अचानक भांडावास चौराहे के सामने सावर की तरफ से बजरी भरकर केकडी की तरफ जा रहे ट्रेलर की जबरदस्त टक्कर हो गई । दोनों वाहनों के बीच मे टक्कर इतनी तेज थी कि सेकड़ो टन बजरी से भरा ट्रेलर रोड़ से नीचे झाड़ियों में जाकर फ़स गया । वही रोडवेज बस के सामने के कांच टूटने के साथ ही बस में सवार लोगो के जबरदस्त चोटे आई । जबकि बजरी के ट्रेलर में सवार लोग मौके से फरार हो गए । रोडवेज बस में सवार लोगो मे दुर्घटना में घायल  हुई सावर निवासी 50 वर्षीय सुशीला देबी पत्नी उम्मेद सिंह दीदावत उप सरपंच सावर 50 वर्षीय फुला देबी साँसी पत्नी सुगन साँसी निवासी सावर 55 वर्षीय जसोदा देबी पत्नी जीवन सॉसी निवासी सावर  60 वर्षीय शांति देबी पत्नी सीताराम साँसी निवासी सावर 40 वर्षीय सुनीता देबी पुत्री जतन साँसी निवासी सावर बरजी देबी मीणा पत्नी रामकुवार मीणा ग्राम गोपालपुरा  सावर आशा देबी रैगर पत्नी रमेश रैगर  ग्राम नाई खेड़ा केकडी व 25 वर्षीय कैलाश रैगर पुत्र कालू राम रैगर निवासी सरवाड़ गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस के जवान ने पहुँचकर रोडवेज बस को साइड में करके रास्ता खिलवाया । दुर्घटना में घायल हुए सभी लोगो को 108 एम्बुलेंस सहित अन्य साधनों से सावर के राजकीय शशि कुमारी चिकित्सालय में पहुँचाया गया । वहाँ पर सरवाड़ निवासी 25 वर्षीय युवक कैलाश रैगर की गंभीर हालत को देखते हुए केकडी चिकित्सालय में रेफर कर दिया गया । बस में सवार साँसी समाज की सभी महिलाएं केकडी में एक दिन पूर्व सरवाड़ के समीप में हुई दुर्घटना में मरे सासी समाज के दम्पति के अंतिम संस्कार में शामिल होकर सावर आ रहे थे । इस दौरान हुए हादसे के बाद सावर चिकित्सालय में कोहराम मच गया। मामले को लेकर पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है ।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................