प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, मंत्र जाप और महाआरती का हुआ आयोजन

Aug 20, 2021 - 00:28
 0
प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, मंत्र जाप और महाआरती का हुआ आयोजन

भीलवाड़ा (राजस्थान/  बृजेश शर्मा) सावन के पहले दिन से शहर में जगह-जगह पार्थिव शिवलिंग निर्माण, पूजन-अनुष्ठान चल रहे हैं। शिवभक्त प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग बनाकर उनका अभिषेक-पूजन कर रहे हैं। अनुष्ठान स्थलों पर भजन, स्तुति गान का आयोजन हो रहा है।इसी दौरान छोटी हरणी स्थित हनुमान टेकरी बालाजी महादेव मंदिर में 11 हजार पार्थिव शिवलिंग पूजन-अनुष्ठान मध्यप्रदेश से आये पंडितो के सान्निध्य में चल रहा है। पूजन-अनुष्ठान के दौरान प्रतिदिन पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रुद्राभिषेक, मंत्र जाप, महाआरती के आयोजन हो रहे है। इसमें देवेन्द्र रानू शर्मा, दिनेश ,नीलम शर्मा,दिलीप गिरिजा व्यास,सुरेश व निर्मला पटवारी, गोपी, नीरू चतुर्वेदी, वंदना शर्मा व शालिनी शर्मा आदि पूजन-अनुष्ठान कर रहे हैं।  रुद्राष्टध्यायी पाठ के वेद मंत्रों के बीच हुए सहस्त्रधारा अभिषेक के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त मौजूद रहे। इस अवसर पर महादेव का पूजन व श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर को रंग बिरंगी रोशनियों से सजाया गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................