आठ दिन बाद भी कबई गांव में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं
नदबई (कोशलेन्द्र दत्तात्रेय)
नदबई थाना क्षेत्र के कबई गांव में हुई बड़ी चोरी की घटना के आठ दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर की रात को कबई गांव में चोरों ने एक ही रात में 6 घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के जेवर और नकदी सहित अन्य घरेलू सामान चोरी कर लिया था। घटना के बाद, पीड़ित ग्रामीणों ने थाने पर प्रदर्शन किया और पुलिस को चार दिन का अल्टीमेटम दिया था, ताकि चोरों का खुलासा हो सके। लेकिन अब तक पुलिस किसी भी दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर पाई है। मंगलवार को पीड़ित परिवार और गांव के लोग फिर से थाने पहुंचे और पुलिस से चोरी की घटना का जल्द खुलासा करने की मांग की। इस पर, थानाधिकारी ने दो दिन में खुलासा करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर अगले दो दिन में भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।