वृक्षारोपण कार्य को सभी मिलजुल कर आगे बढ़ाए- शर्मा
नगर (भरतपुर,राजस्थान) स्थाई प्याऊ सेवा समिति नगर के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आज की एक वर्चुअल मीटिंग आयोजन जूम ऐप पर डा रविन्द्र कुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया । जिसमे मानसून से पूर्व कस्बा के शमशान , कब्रिस्तान और एक रोड डिवाइडर को गोद लेकर वृक्षारोपण करने , परिंडा लगाने के अभियान को गति देते हुए जारी रखने , कोरोना समाप्ति पर रेलवे स्टेशन तथा बाजार में स्थान चयन कर प्याऊ चलाने के अलावा बस स्टैंड स्थित मंदिर पर कार्यरत पुजारी के स्वर्गवास से बेरोजगार हुए परिवार को रोजगार हेतु आर्थिक संबल दिए जाने का निर्णय लिया गया।
मीटिंग में सर्व श्री दीपक शर्मा , राजुद्दीन कुरेशी ,पार्षद शिवा गाजिया , डा ललित व्यास , निखिल बंसल, भानेश भारद्वाज , हरगोविंद शर्मा , मेघश्याम भारद्वाज मुकेश जोशी, भूपेंद्र शर्मा , योगेश कौशिक, रिंकू जानूवाले , महेश खंडेलवाल ,नवीन प्रधान , पवन प्रधान ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का प्रारंभ सुशील प्रधान व ठाकुर सिंह द्वारा एक नीम का पौधारोपण कर एवं परिंडा बांधकर किया गया। युवा कवि अभिषेक अमर के द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर काव्यपाठ किया गया।
- रिपोर्ट- लवेश मित्तल