बारिश से खेत खलियानों मे बाजरे की फसल भीगने से किसान चिंतित

Sep 8, 2020 - 22:26
 0
बारिश से खेत खलियानों मे बाजरे की फसल भीगने से किसान चिंतित

राजगढ़,अलवर,राजस्थान
सकट (8 सितंबर) सकट कस्बा सहित आस-पास के गांवों में सोमवार देर शाम करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। बारिश होने से खेत खलियानों में काट कर पटक रखी। किसानों की अगेती बाजरे की फसल भीग गई। 
जिससे किसान चिंतित दिखाई दिए। सकट गांव के किसान सुरेंद्र कुमार मीणा चंद्रशेखर चौधरी व बनी का बास के किसान रामकिशन मीणा आदि ने बताया कि उनके खेतों में काट कर पटक रखी बाजरे की अगेती फसल की बालियां व कडबी बारिश होने से भीग गई। जिससे किसान चिंतित दिखाई दिए। मंगलवार को दिन निकलने के साथी ही किसान अपने खेतों में बारिश से भीगी बाजरे की फसल की बालियों व कडब को धूप में सुखाते  हुए दिखाई दिए। किसानों ने बताया कि इन दिनों हो रही बारिश आगेती  बाजरे की फसल के लिए नुकसानदायक है। वही पिछेती बाजरे की फसल के लिए लाभदायक है। 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow