गुढ़ा में प्रथम होली मिलन समारोह व विशाल पद दंगल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ऐसे आयोजनों से आपसी प्यार -प्रेम व भाईचारे की भावना बढ़ती है : विधायक कान्ति प्रसाद मीना

Mar 21, 2021 - 23:32
 0
गुढ़ा में प्रथम होली मिलन समारोह व विशाल पद दंगल कार्यक्रम का हुआ आयोजन

थानागाजी (अलवर,राजस्थान/ गोपेश शर्मा) थानागाजी कस्बे के समीपवर्ती गांव गुढा में  बाबा उदयनाथ भंडारा स्थल पर रविवार को प्रथम होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर  विशाल ढांचा पद दंगल कार्यक्रम का आयोजन भी किया  गया।  इस अवसर पर  गायक कलाकार कृपाल मीणा नेहड़ा, कानाराम थली, विक्रम मेजोड़, डांसर श्रीराम बीघोता ने  रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।  इस अवसर पर ग्रामीणों की और से अतिथियों का माला व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थानागाजी विधायक कांति प्रसाद मीणा थे ।   
जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजंती देवी सरपंच जोधावास ने किया ।  विशिष्ट अतिथि अमर चंद मीणा प्रदेश अध्यक्ष आदिवासी मीणा सेवा संस्थान, सावित्री राजेश शर्मा उपचेयरमैन थानागाजी ,  मथुरा प्रसाद मीना आदिवासी ग्रामीण जिला अध्यक्ष ,रामेश्वर दयाल यादव सरपंच संघ अध्यक्ष थानागाजी, कमली देवी सरपंच अंगारी, काली देवी सरपंच गुढाचुरानी, मुकेश देवी सरपंच मैजोड, देवेन्द्र शर्मा सरपंच बामनवास चौगान, जगदीश प्रसाद मीना सरपंच गुवाड़ा भोपाला,  राजंती देवी सरपंच भीकमपुरा, मल्ली देवी सरपंच सीलिबावड़ी, विश्राम मीना सरपंच पिपलाई ,कप्तान सिंह सरपंच प्रतापगढ़ ,कविता मीना सरपंच पडाक छापली, रामवतार मीना सरपंच समरा, मंजू देवी सरपंच कालेड,समाजसेवी जगदीश शर्मा  थे ।


 इस अवसर पर थानागाजी विधायक ने होली मिलन समारोह के अवसर पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समय समय पर होते रहने चाहिए  ऐसे आयोजनों के माध्यम से आपसी मेल- मिलाप व प्यार -प्रेम व आपसी भाईचारे की भावना बढ़ती है।  मंच संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अमित कुमार शर्मा ने किया ।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................