चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अन्तिम दिन हस्ताक्षर कर ली शपथ

Nov 23, 2021 - 19:33
 0
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अन्तिम दिन हस्ताक्षर कर ली शपथ
चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह के अन्तिम दिन हस्ताक्षर कर ली शपथ

भीलवाड़ा (राजस्थान/ बृजेश शर्मा) भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय एवं चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से संचालित चाइल्डलाइन 1098 परियोजना  के तहत मनाए जा रहे चाइल्डलाइन से दोस्ती सप्ताह एवं बाल अधिकार सप्ताह के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियां आयोजित की गई। इस सप्ताह के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर जिले में 14 नवंबर से बंजारा बस्ती, पटेल नगर में ओपन हाउस , राजकीय बालगृह पालड़ी, एवरेस्ट शेल्टर होम एवं एपीएस बालगृह जहाजपुर के बच्चो के साथ पेंटिंग एवं निबंध व कविता प्रतियोगिताएं आयोजित की गई एवं कस्तूरबा आवासीय बालिका छात्रावास, सराना तहसील मांडलगढ़ में बालिकाओं के साथ बाल अधिकारों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित किया गई एवं बाल यौन शौषण से बचाव पर आधारित कोमल मूवी दिखाई गई एवं अन्तिम दिन हस्ताक्षर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में श्रीमान एन. के. राजोरा, अतिरिक्त जिला कलक्टर, श्रीमान आदर्श सिद्धू, जिला पुलिस अधीक्षक, श्रीमान महेंद्र कुमार दवे, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्रीमान गजेंद्र सिंह जोधा, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक, श्रीमान  धर्मराज प्रतिहार, सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विभाग, श्रीमान गिरीश कुमार पाण्डेय, पूर्व जिला न्यायधीश एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, श्रीमान गजेंद्र सिंह नरूका, प्रभारी मानव तस्करी विरोधी इकाई एवं रेखा गुर्जर, एसआई  रेलवे सुरक्षा बल  व सुभाष नगर पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी एवं रोडवेज बस स्टैंड के स्टाफ एवं लोगो ने बाल अधिकारों के संरक्षण के बैनर पर हस्ताक्षर किए गए। बच्चो की देखरेख एवं संरक्षण के लिए चाइल्डलाइन के 1098 नंबर पर फोन करके सूचना दी जा सकती है, फोन करने वाले का नाम गोपनीय रखा जाता है एवं चाइल्डलाइन टीम द्वारा बच्चे से संपर्क कर उसकी सहायता की जाती है।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................