पूर्व सूबेदार मेजर सौदान सिंह के निधन पर सह सम्मान किया गया अंतिम संस्कार

डीग/भरतपुर
ड़ीग -26 नबम्बर ड़ीग के गाँव कासोट मे गुरुवार को पूर्व सूबेदार मेजर राम सिंह का बीमारी के चलते निधन हो जाने पर उनका सैनिक बोर्ड भरतपुर और स्टेशन भरतपुर के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में का से सम्मान अंतिम संस्कार किया गया।
सैनिक कल्याण बोर्ड भरतपुर और स्टेशन भरतपुर के प्रतिनिधियों ने उनकी पार्थिव देह पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए उनके पुत्र अनिल कुमार ने अपने पिता को मुखाग्नि दी इस मौके पर सूबेदार विजेंद्र सिंह एवं रणधीर सिंह हरि सिंह किशन सिंह महावीर सिंह आदि हवलदार सरपंच मुन्ना सिंह तथा बड़ी संख्या में गांव वासी मौजूद थे।






