परचून की दुकाने बंद, अन्य एक बजे तक खुली, मास्क नही होने पर काटे चालन

शनिवार से नई गाइड लाइन से खुलेगा बाजार

Apr 23, 2021 - 23:53
 0
परचून की दुकाने बंद, अन्य एक बजे तक खुली, मास्क नही होने पर काटे चालन

पहाड़ी (भरतपुर,राजस्थान/ उदयसिंह) शुक्रवार को कस्बे के बाजार मे परचून छोडकर पूरा बाजार एक बजे तक खुला गया जिससे  व्यापारियो ने राहत की सांस ली है। प्रशासन ने व्यापारियो को शनिवार से गाइडलाइन के अनुसार  प्रतिष्ठान खोलने की हिदायत दी है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन  ने परचून, दवाई, चिकित्सक, सब्जी आदि की दुकाने खोलने की  छूट दे रखी थी। लेकिन परचून के व्यापारी कोरोना गाइडलाइनो को पालन नही कर रहे थे। जिसको लेकर उनकी दुकाने बंद रखने व अन्य व्यापारियो की दुकाने खोलने के आदेश दिऐ। जिस पर  व्यापारियो ने राहत की सांस ली है।प्रशासन को अन्य व्यापारियो द्वारा दुकाने के आगे सब्जी परचून के सामन बेचने की आड में  दुकाने से चोरी छुपे अन्य समान बेचने की शिकायत मिल रही थी। वही कुछ दुकनदार  घरो मे नही बेठकर अपने प्रतिष्ठानो के आगे शटर डालकर ग्राहको को इंतजार करते देखे जाने पर  प्रशासन ने नाराजगी व्यक्त की है।एसडीएम संजय गोयल ने बताया है नई गाइड लाइन के अनुसार  सभी प्रकार के खाध पदार्थ एंव किराने  का समान आटा चक्की्र पशु चारा से  सम्बधित खुदरा (रिटेल) थोक दुकाने  सोमवार से शुक्रवार प्रात:6 बजे से 11 बजे तक, कृषि आदान विके्रेताओ की दुकाने सोमवार से गुरूवार को प्रात: 6 बजे से 11 बजे तक, डेयरी दूध की दुकाने 6 बजे से 11 बजे तक सायं 5 से 7 बजे तक, मण्डिया फल, एंव सब्जियॉ, फूल- मालाऐ की  प्रात: 6 बजे से  11 बजे तक, सब्जियॉ, फल के ठेले, साईकिल, रिक्शा ,आटो रिक्शा ,मोबाइल वैन 6 बजे से 11 बजे तक प्रतिदिन  खुली रहेगी। प्रतिदिन खुलेनी  वाली दुकानो को छोडकर  शनिवार रविवार को  पूर्णतय अवकाश रहेगा। उन्होने आमजन  से अपील करते हुए कहा कि इस महामारी से बचने के लिए मास्क दो गज की दूरी के साथ सिर्फ बचाव ही उपाय है दूसरा कोविड-19 का टीकाकरण आवश्यक रूप से कराना चाहिए। कुछ लोग इस महामारी का हल्के मे लेकर नियमो का पालन नही कर रहे है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाही की ओदश है। पुलिस ने सब्जी विके्रता द्वारा मास्क नही लगाने पर चालान काट है। जिसको लेकर ठेले वाले मे भगदड मच गया।

 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................