अतिक्रमणों से घिरा एतिहासिक लाल दरवाजा, स्थानीय लोगो ने की सुरक्षा की मांग
बयाना (भरतपुर,राजस्थान/ राजीव झालानी) बयाना कस्बे के बीचोंबीच जाटव बस्ती के पास स्थित एतिहासिक लाल दरवाजा आवश्यक रखरखाव के अभाव व अतिक्रमणों की भेंट चढ जाने से अब यह गिरासू हालत में है।जिससे अब एतिहासिक धरोहर का अस्तित्व खतरे में पड गया है। सैंकडों वर्ष प्राचीन यह लाल दरवाजा मुगलकाल से ही अनेकों ऐतिहासिक घटनाओं का गवाह है। जिसका अस्तित्व अतिक्रमणों की चपेट में आने से दिनों दिन मिटता जा रहा है और अ बवह कभी भी गिरकर धराशायी हो सकता है। जिससे दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है। शुक्रवार को लाल दरवाजा क्षेत्र के नागरिकों ने इस एतिहासिक धरोहर की मरम्मत व सुरक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान लियाकत खांन, हरीमोहन, लालाराम, अनिल, पवन, ब्रजेश, तेजपाल, मुकेश, रीतेश, आदि भी मौजूद रहे।