बिघोता नाथलवाड़ा गांव की पहाड़ी में मिला मानव कपाल व हड्डियां, क्षेत्र में फैली सनसनी

Jul 8, 2020 - 23:30
 0
बिघोता नाथलवाड़ा गांव की पहाड़ी में मिला मानव कपाल व हड्डियां, क्षेत्र में फैली सनसनी

राजगढ़,अलवर 
सकट .8 जुलाई टहला थाना क्षेत्र के बिघोता नाथलवाडा गांव की छागलीया की पहाड़ी पर बुधवार को बालाजी मंदिर के पास मानव कपाल व हड्डी मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
थाना प्रभारी सुनील टॉक ने बताया कि पहाड़ी में कपाल व हड्डियां मिलने की सूचना बकरी चराने वाले ग्वाले ने नाथलवाडा ने ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच फतेहराम मीणा को दी उसके बाद पूर्व सरपंच फतेह राम मीणा ने टहला पुलिस को फोन पर सूचना देकर अवगत कराया। सूचना मिलने के बाद टहला थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पहाड़ी में पड़े कपाल व हड्डियों का मौका निरीक्षण किया। और अलवर सूचना देकर एसएफएल टीम को मौके पर बुलाया।
अलवर से आई एफएसएल टीम के डॉक्टर ईशेन्द्र धाकड़ ने कपाल व हड्डीयो को अपने कब्जे में ले कर जांच के लिए एफएसएल प्रयोगशाला जयपुर भेजने की बात कही साथ कि बताया कि लापता व्यक्ति के परिजनो के DNA सैंपल लेकर मैच किए जाएंगे, डीएनए जांच के बाद ही पता चल पाएगा की संबंधित व्यक्ति की कपाल व हड्डियां है या अन्य किसी और की है
इधर नाथलवाडा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच फतेहराम मीणा का कहना था कि ग्राम पंचायत नाथलवाडा का रामहेत  नाम का व्यक्ति 13-14 माह पहले से लापता हुआ था जिसके परिजनो ने रामहेत के कपाल व हड्डियां होने की आशंका जताई है, ग्राम पंचायत नाथलवाडा के व्यक्ति रामहेत के लापता होने की रिपोर्ट टहला थाने में दर्ज है 

  • संवाददाता राजेंद्र मीणा की विशेष रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow