भूखें प्यासें बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना ही मेरा परम धर्म- विजय सैन मंडावरिया

3 महिनों से लगातार कर रहें भूखें प्यासें जीव जंतुओं की सेवा, दादा हीरालाल सेन भी 60 वर्षों से दाना पानी जुटाकर कर रहें जीव जंतुओं एवं पशु पक्षियों की निस्वार्थ भाव से सेवा

Jun 3, 2020 - 21:44
 0
भूखें प्यासें बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा करना ही मेरा परम धर्म- विजय सैन मंडावरिया

रैणी(अलवर)

 रैणी कस्बा निवासी विजय सेन मंडावरिया लगातार 3 महिने से लोकडाउन में कोविड 19 महामारी को देखते हुए बेजुवान पशु पक्षियों की सेवा करते हुऐ लगातार दिखाई पड़ रहे हैं।पशु पक्षियों की सेवा कर रहे जीव प्रेमी विजय सेन का कहना हैं की यह लोकडाउन का समय जीव मित्र बनने का हैं ।इस कोरोना महामारी  के चलते दौर में भूखें प्यासे जीव जंन्तुओ की सेवा करना ही हमारा परम कर्तव्य हैं  लोकडाउन मेँ सभी धार्मिक स्थानों पर लोगो का आना जाना कम होने के कारण बेजुबान पशु पक्षी भूखे प्यासे मर रहे हैं तो इस विकट परिस्थति में विजय सैन रैणी ने लगभग अलवर जिले के आस पास के सभी तीर्थ स्थलों पर पहुंचकर निस्वार्थ भाव से ,गाय बछड़ो तथा बेजुबान पशुओं के लिए सुखा चारा, तूड़ा खिलाया जा रहा हैं वही बन्दरों के लिए ,टमाटर ,चने, बिरिया ,केले एवं पक्षियों के लिए गेहू, बाजरा,ज्वार, चावल, अादी खिलाकर सेवा कर रहे हैं इसी के साथ जीव प्रेमी विजय सेन अपनी मोटर साइकिल से केन अादी बर्तन में दूर दूर से पानी लाकर पेड़ों पर परिंडे बांधकर उसमें पानी भरकर धर्मार्थ सेवा का लाभ उठा रहे हैं। इसमे सबसे ज्यादा बंदरों के लिए केले काम में लिए जा रहे हैं एवं पशुओंको चारे के लिए सुबह-शांम सब्जियों में कोड़े, कददू, घीया, तरबूज,खीरा टमाटर, बैंगन आदि सब्जी काम मे ली जा रही हैं जीव मित्र विजय सैन ने अबकी बार अपना 27 वाँ जन्मदिन भी इन बेजुबान पशु पक्षियों के साथ बड़े हर्षो उल्लास के साथ हंसी खुशी से  मनाया जीव प्रेमी विजय सेन ने अपने जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए पशु पक्षियों को खाना पानी देकर मनाया जीव मित्र विजय सेन अपने द्वारा की जा रही पशु पक्षियों की सेवा का श्रेृय अपने दादा हीरालाल सैन को दे रहे है क्यों की दादा हीरालाल सेन भी लगातार 60 साल से पशु पक्षियों की सेवा कर रहे हैं उनका ही इस सेवा कार्य में बहुत बड़ा योगदान हैं विजय सेन का मानना हैं की मुझे यह शिक्षा की प्रेरणा अपने दादा से ही सिखने को मिली हैं। और मैं उनके पथ मार्गों पर चलकर जीव जंतु एवं पशु पक्षियों की लगातार सेवा करना चाहता हूँ इसलिए मैं सभी समाज के लोगो से यही कहना चाहता हूँ की आप भी अपने आसपास के सभी बेजुबान, पशु पक्षियों की सेवा करें।धर्म का लाभ उठायें।

योगेश गोयल की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow