राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद व पिरामल फाउंडेशन के सहयोग से बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु टेबलेट किए वितरित किए
भीलवाड़ा (राजस्थान/ राजकुमार गोयल) राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद व शिक्षा विभाग के सानिध्य व पिरामल फाउंडेशन (कैवल्या एजुकेशन फाउंडेशन) के मार्गदर्शन में बालिका शिक्षा हेतु संचालित मिशन बुनियाद परियोजना के अंतर्गत महात्मा गाँधी राजकीय विद्यालय करेड़ा में अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक भीलवाड़ा प्रह्लाद चंद पारीक के आदेशनात्मक सुझाव के उपरांत नवाचार को अपनाया गया।
संस्था प्रधान सरिता के नेतृत्व में कक्षा 8 से कक्षा 12 की बालिकाएं विद्यालय टैबलेब में विद्यालय पाठ्यक्रम सामग्री से सुसज्जित टैबलेट्स के प्रयोग से अध्ययन कर रही है। विद्यालय संस्था प्रधान ने योजना बनाकर बालिकाओं को घर से अध्ययन करने के लिए बालिकाओं को टैबलेट प्रदान किये, जिससे बालिकाओं का अध्ययन बिना किसी रुकावट के निरन्तर चलता रहें।
प्रभारी मेहराज बानो का कहना है कि बालिकाएं टैबलेट के माध्यम से विज्ञान व गणित (कक्षा 8 से कक्षा 10) एवं भूगोल (कक्षा 11 से कक्षा 12) के विषयों का डिजिटली अध्ययन कर लाभान्वित हो रही है।
विद्यालय के अध्यापकों का मानना है कि टैबलेट शिक्षण कार्य में हमारी भी मदद कर रहा है। बालिकाओं के नए शिक्षा साथी टैबलेट से बालिकाओं के अभिभावकों में काफ़ी उत्साह है। विद्यालय में संस्था प्रधान सरिता के साथ विद्यालय से 3 किलोमीटर दूर अमरपुरा ग्राम की छात्राओं के अभिभावकों के साथ हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उनकी बेटियाँ विद्यालय समयावधि के पश्चात घर पर भी टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई कर रही है और हम अपनी बालिका को खूब आगे तक पढ़ाएंगे।