भोपालगंज माहेश्वरी परिवारों की सात वर्चुअल प्रतियोगिताओं में 3-3 श्रेष्ठ का किया चयन

Jun 25, 2021 - 14:17
 0
भोपालगंज माहेश्वरी परिवारों की सात वर्चुअल प्रतियोगिताओं में 3-3 श्रेष्ठ का किया चयन

भीलवाडा / बृजेश शर्मा 

भीलवाड़ा -भूपालगंज माहेश्वरी सेवा समिति , महिला मंडल एवं युवा संगठन के सामूहिक प्रयासों से भूपालगंज क्षेत्र में निवासरत माहेश्वरी परिवारों के लिए महेश नवमी पर्व 2021 के लिए ऑनलाइन वर्चुअल प्रतियोगिताएं दिनांक 22 जून 2021 को आयोजित की गई, सभी प्रतियोगियों ने बहुत अच्छे प्रयास किए हैं किंतु उनमें से प्रथम तीन का चयन ही होना है , मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि भोपालगंज माहेश्वरी परिवारों ने कुल 7 तरह की वर्चुअल ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई , जिनके व्हाट्सएप वीडियो प्रभारियों को प्राप्त हुए जिसमें श्रेष्ठ तीन का चयन किया गया ,निर्णायक गणों ने सभी प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ 3 का चयन करके  प्राप्त परिणाम  इस प्रकार हैं --------

-भजन- 50 वर्ष से ऊपर 
------------------------------
 प्रथम- रामनारायण एवं शांता सोमानी

 द्वितीय - रमेश एवं मधु बाहेती

 तृतीय -  प्रेम तोषनीवाल एवं अंजना सोमानी 
---------------------------------
-मांडना --विवाहित महिलाएं
---------------------------------
प्रथम-विनीता तोषनीवाल
द्वितीय-ललिता सोमानी
तृतीय-सरोज तोषनीवाल
--------------------------------
- युगल नृत्य- 50 से कम
---------------------------------
प्रथम-राकेश एवं खुशी देवपुरा
द्वितीय-महेश एवं विनीता तोषनीवाल
तृतीय-पूजा एवं प्रियंका तोतला
---------------------------------
- कविता पाठ-3 से 7 वर्ष तक
---------------------------------
प्रथम- चाखी मूंदड़ा
द्वितीय-खुश नुवाल
तृतीय-हर्ष जागेटिया
---------------------------------
- कविता पाठ-7 से 15 वर्ष तक
---------------------------------
प्रथम-अच्युत देवपुरा
द्वितीय-गोरांग माहेश्वरी
तृतीय-दिव्यांशी सोमानी
---------------------------------
- कविता पाठ -16 वर्ष से ऊपर
---------------------------------
प्रथम-सुश्री स्नेहा सोमानी
द्वितीय -श्री आर्यन सोमानी
तृतीय- सुश्री सुहानी देवपुरा
--------------------------------
7--क्यूटेस्ट बेबी कंटेस्ट--
--------------------------------
प्रथम - अद्विक बाहेती
द्वितीय- दित्या कोठारी
तृतीय - हितार्थ तोतला
++++++++++++++++
भूपालगंज क्षेत्र अध्यक्ष अनिल झवर ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में  दिनेश  जागेटिया (मंत्री), महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती राज राठी, मंत्री श्रीमती मधु देवपुरा, युवा संगठन के अर्चित मूंदडा (अध्यक्ष), पवन नुवाल (मंत्री), मुख्य प्रभारी श्रीमती निशा सोनी, कल्पना  सोमानी, केदार मल  कोगटा, कृष्ण गोपाल  सोमानी, प्रभारी  प्रहलाद लड्ढा, रामनिवास लड्ढा, प्रहलाद जी चेचानी, विनोद जी खटोड़, मनीष जी सोनी अरविंद चेचानी, रितु  जेथलिया, सीमा  तोषनीवाल, संगीता  लड्डा, खुशी  देवपुरा, मधु बाहेती, पुष्पा गगड  एवं सुमन सोमानी, साथ ही भूपालगंज के सभी पदाधिकारियों एवं समाज बंधुओं का प्रशंसनीय योगदान रहा । 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................