गौवंश के पीने के पानी की उपलब्धता के लिए जल कुण्डी का किया शुभारंभ

Aug 1, 2020 - 22:09
 0
गौवंश के पीने के पानी की उपलब्धता के लिए जल कुण्डी का किया शुभारंभ

भीलवाड़ा,राजस्थान 
भीलवाड़ा!!  स्थानीय समाजसेवी संस्था सुमंगल सेवा संस्थान के तत्वाधान में गौवंश एवं अन्य जीव जन्तुओं के पीने के पानी की उपलब्धता करवाने के उद्देश्य से एक पौ (जल कुण्डी) का शुभारंभ किया गया।  आयोजन संयोजक एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संस्थापक सदस्य अमित काबरा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण प्रशासन द्वारा लागू किए गए लाॅकडाउन के परिणाम स्वरूप पर्यावरण प्रदूषण घटा है और इससे जीव जन्तुओं पर भी अनुकूल प्रभाव पडा है इसलिए इनकी सुरक्षा के प्रयास मे सुखाडिया नगर मे कोटा बाई पास रोड पर स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी मन्दिर के पास गौ वंश के पीने के पानी की व्यवस्था के तहत एक पौ (जल कुण्डी) का शुभारंभ किया गया| आयोजन की शुरूआत मुख्य अतिथी वरिष्ठ समाजसेविका नगर व्यास श्रीमती कान्ता व्यास एवं स्थानीय पार्षद नवीन मारू द्वारा पौ (जल कुण्डी) की विधिवत पूजा अर्चना द्वारा की गई

तत्पश्चात पंडित देवेन्द्र उपाध्याय द्वारा सभी आगंतुकों को अपने घर परिवार मे आयोजित होने वाले मांगलिक अवसरों पर जीव दया के लिए जल कुण्डी जैसे स्त्रोतों के माध्यम से पीने के पानी की उपलब्धता करवाने का संकल्प भी दिलवाया गया उक्त अवसर पर संस्थान के सभी सदस्य जिनमे शिव नुवाल, रामचन्द्र मूंदडा, दिनेश सेन, रोशन माली, सोनू माली, मुकेश यादव ,सुशील मेहता, बाबू सिंह गौड़, बसंत कुमार भट्ट, श्याम लाल ओझा, अधिवक्ता रमेश धाकड़, मनोज कुमावत, कार्तिक, उमा भट्ट ,ओम प्रकाश लड्ढा,  कमलेश सोमानी, मुकेश रेगर, संजय निर्मल, पवन कुमार विजयवर्गीय, हिमानी कुमावत, आशा कुमावत, कमलेश सोमानी , मुकेश नायक, मुरली मनोहर भट्ट,  रेखा सोनी ,अर्जुन भट्ट, अंजना तिवाडी, सहित अनेक सदस्यो एवं स्थानीय निवासियों द्वारा सहयोग किया गया संस्थान के सभी सदस्यो की ओर से जल कुण्डी मे सहयोग हेतु ग्राम व्यास श्रीमती कान्ता व्यास का आभार व्यक्त किया गया


संवाददाता – राजकुमार गोयल की रिपोर्ट  

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow