मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

May 27, 2022 - 03:27
 0
मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा

रामगढ़ अलवर अमित कुमार भारद्वाज

मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार प्राप्त जानकारी के अनुसारआरोपी ने गत वर्ष 24 अगस्त की रात को शिव कॉलोनी एवं निवाली गांव स्थित जिओ मोबाइल टावर से लाखों रुपए की बैटरी चोरी की थी l
 मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दानिश पुत्र अनीश पठान निवासी बागपत उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ।जहां आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। एएसआई पप्पू सिंह के अनुसार आरोपी दानिश ने गत वर्ष 24 अगस्त की रात रामगढ़ की शिव कॉलोनी एवं निवाली गांव स्थित जिओ मोबाइल टावर से बैटरी चोरी की। इस वारदात को लेकर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सीसी टीवी फुटेज खंगाले।तो दिल्ली नम्बर वाहन का उपयोग होना पाया गया। 
पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंची।जहां चोरी में काम लिया गया वाहन बरामद हुआ। लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन के आधार पर गाड़ी मालिक पूछताछ में आरोपी का नाम का खुलासा हुआ। उसके बाद टीम गठित कर पुलिस ने आरोपी को बागपत से दबिश देकर गिरफ्तार किया l आरोपी के खिलाफ राजस्थान के कई थानों में मुकदमे दर्ज है l जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया और पूछताछ के लिए एक दिन की रिमांड पर लिया है।थाना पुलिस आरोपी से चोरी गई बैटरी की बरामदगी एवं अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है
पप्पू सिंह मीणा एएसआई पुलिस थाना रामगढ़
पप्पू सिंह मीणा ने बताया की गत वर्ष 24 अगस्त की रात को शिव कॉलोनी एवं निवाली गांव स्थित जिओ मोबाइल टावर से बैटरी चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज हुई थी l पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी l सीसीटीवी फुटेज में खंगाले तो पता लगा कि दिल्ली नंबर वाहन का उपयोग होना पाया गया । पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंची जहां चोरी में काम लिया गया वाहन बरामद हुआ लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया । पुलिस ने आरोपी दानिश पुत्र अनीश निवासी बागपत उत्तर प्रदेश को टीम गठित कर दबिश देकर गिरफ्तार किया है । आरोपी को न्यायालय में पेश कर 1 दिन का पीसी रिमांड मांगा है आरोपी से चोरी गई बैटरी की बरामदगी एवं अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ जारी है

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................