सकट में होली वाला बास में स्थित शिव मंदिर पर हुआ दंगल और भंडारे का आयोजन

Jun 24, 2024 - 18:10
 0
सकट में होली वाला बास में स्थित शिव मंदिर पर हुआ दंगल और भंडारे का आयोजन

राजगढ़ ( अलवर/ अनिल गुप्ता)  राजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव सकट में होली वाला बास में स्थित शिव मंदिर पर सैनी शिव सेवा समिति सकट के तत्वधान में सोमवार को एक दिवसीय ढांचा दंगल व भंडारे का आयोजन किया गया। 
सैनी शिव सेवा समिति के पदाधिकारीयों  ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ  गणेश पूजन व फीता काट कर किया गया‌। ढांचा दंगल कार्यक्रम मे हरिसिंह धौलान, सुरेश सैनी भंडारेज, कृष्ण मीणा नीरपुर एवं इंद्राज मीणा बीधोता एंड पार्टियों के कलाकारों द्वारा ढांचा दंगल में शिव पार्वती, गणेश जी, चौथ माता की व्रत की कथा, सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र की कथा, रुक्मणी विवाह की कथा के साथ ही कलाकारों के द्वारा ढप ढोलक वह मंजीरो की थाप के साथ पौराणिक एवं धार्मिक लोक कथाएं सुना कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। साथ ही ढांचा दंगल कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ ही नशा मुक्ति व दहेज प्रथा रोकने के लिए गायन के माध्यम लोगों को संदेश दिया गया। वही यहां आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए  सकट गांव सहित आसपास के दर्जनों गांवों के लोग पहुंचे और पंगत में बैठकर भंडारे की प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे सभी अतिथियों का कमेटी के पदाधिकारियों के द्वारा फूल माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन प्रकाश ने किया।  इस मौके पर जगदीश प्रसाद, लल्लू राम, मदनलाल, रामकरण सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................