बेखौफ आवाज अभियान के तहत कस्बा गोविंदगढ़ में निकाली गई जन जागृति रैली
अलवर,राजस्थान
गोविंदगढ़ ::- महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति सजग करने लैंगिक समानता उत्पन्न करने महिला अपराधों में कमी लाने एवं युवाओं बालकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक अलवर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अलवर के निर्देशानुसार एक विशेष अभियान बेख़ौफ़ आवाज के तहत कस्बा गोविंदगढ़ में जन जागरण हेतु एक रैली निकाली गई
कस्बे में थाना अधिकारी चंद्रशेखर शर्मा मय थाना जाप्ता पुलिस अधिकारी, कर्मचारी एवं महिला पुरुषों के साथ थाना गोविंदगढ़ से कस्बा गोविंदगढ़ के मुख्य बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए रैली निकाली गई रैली के माध्यम से महिला अत्याचार बलात्कार की घटनाओं को रोकने के साथ महिलाओं में सुरक्षा संबंधी कानून जागरूकता एवं युवाओं को नारी सम्मान के महत्व को समझाने के बारे में पम्पलेट वितरित किए गए
थानाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने बताया कि आमजन से अपने क्षेत्र में महिला अत्याचारों को रोकने एवं महिलाओं के प्रति युवाओं एवं बालिकाओं में सुरक्षा एवं सम्मान का भाव जागृत करने हेतु अपील की गई ताकि पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई कर दोषियों को दंडित करवा कर पीड़ित को न्याय दिलाने में सहयोग किया जा सके तथा महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण अंकुश लग सके महिला एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों की रोकथाम कर उन्हें सुरक्षा प्रदान करने के लिए अलवर पुलिस कटिबद्ध है
-
रिपोर्ट:- अमित खेड़ापति