डीग उपखंड में टिड्डी दल का हमला, फसलों मे नुकसान पहुंचने की आशंका से किसानों में मचा हड़कंप

Jul 11, 2020 - 19:29
 0
डीग उपखंड में टिड्डी दल का हमला, फसलों मे नुकसान पहुंचने की आशंका से किसानों में मचा हड़कंप
डीग उपखंड में टिड्डी दल का हमला, फसलों मे नुकसान पहुंचने की आशंका से किसानों में मचा हड़कंप

डीग,भरतपुर 
डीग-(11-जुलाई) उपखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में शनिवार की सुबह तड़के भारी संख्या में टिड्डी दल ने हमला कर दिया । ग्रामीणों और बच्चों ने थाली , डीजे सहित मंदिरों में शंख व झालर आदि बजाकर अपने स्तर पर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया । अऊ के पूर्व उपसरपंच ने कृषि अधिकारी रामबाबू शर्मा व  प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी । वहीं कार्यवाहक एसडीएम सोहन सिंह नरुका ने क्षेत्र का दौरा कर बताया कि टिड्डी दल समूचे उपखंड में मंडरा रहा है टिड्डी दल से फसलों में काफी नुकसान हो सकता है इसलिए प्रशासनिक स्तर पर टिड्डियों को भगाने के लिए क्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है , साथ ही उन्होंने बताया की उपखंड को 4 विभागों में विभाजित कर चार अलग टीमें बनाकर अनाउंसमेंट के माध्यम से लोगों को टिड्डियों को भगाने के लिए अपने स्तर पर डीजे आदि लगा कर शोर कर भगाने के लिए सचेत किया जा रहा। उन्होंने लोगों से  अपील की है कि वह टिड्डी दल को अपने स्तर पर थाली आदि बजाकर आवाज के माध्यम से  भगाने का प्रयास करें क्योंकि टिड्डी दल जहाँ बैठ गया वहाँ से इनको भगाना मुश्किल होगा । 

  • डीग से पदम जैन की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow