हत्या के आरोप में लम्बे समय से फरार आरोपी गिरफ्तार

पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान) पुलिस ने शुक्रवार को लम्बे समय से हत्या के मामले में फरार वाछित अपराधी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया है जिला पुलिस अधिक्षक के निर्देशन मे अपराधीयो धरपकड अभियान के तहत मूगंसका निवासी मुफीद पुत्र सम्मा मेव को अमरूका चौराहे से गिरफ्तार किया है। जो वर्ष 2019 से फकरू को गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल रहा था।






