लूपिन ने कोरोना योद्धा चिकित्सकों को उपलब्ध कराएं फेस शील्ड ओर थर्मामीटर गन
लूपिन के वरिष्ठ परियोजना समन्वयक सुरेश गुप्ता के अनुसार पंचायत समिति की विकास अधिकारी दीपाली शर्मा को कोरोना महामारी से बचाव के लिए समस्त स्टाफ के लिए 50 मास्क प्रदान किये गए।
डीग भरतपुर डीग - 24 मई लुपिन संस्था द्वारा शनिवार को अधिशाषी निदेशक सीताराम गुप्ता के निर्देशन में कोरोना महामारी की जंग में अपनी जान की परवाह किये बिना सेवा दे रहे डीग ब्लॉक की पी.एच्.सी खोह के प्रभारी डॉ सुरेन्द्रसिंह को 10 फेस शील्ड, एक थर्मामीटर गन एवम पी.एच्.सी कोरेर की प्रभारी डॉ मीशा ठाकुर को 10 फेस शील्ड, एक थर्मामीटर गन प्रदान किये गए, इसी के साथ पी.एच्.सी सिनसिनी, जनुथर, पूंछरी के लिए डॉ वरुण पाराशर को एवम सी.एच्.सी डीग के प्रभारी डॉ नदलाल मीणा को 5-5 फेस शील्ड उवलब्ध करवाये गए। लूपिन के वरिष्ठ परियोजना समन्वयक सुरेश गुप्ता के अनुसार पंचायत समिति की विकास अधिकारी दीपाली शर्मा को कोरोना महामारी से बचाव के लिए समस्त स्टाफ के लिए 50 मास्क प्रदान किये गए। उन्होंने ने बताया कि डीग ब्लॉक की ग्राम पंचायत अऊ के सरपंच इंद्रपाल सिंह को संस्था द्वारा एक थर्मामीटर गन एवम 40 मास्क प्रदान किये क्योंकि ग्राम पंचायत अऊ में 180 लोग नरेगा में कार्य कर रहे है उन सभी नरेगा कर्मियों की स्क्रीनिंग के लिए थर्मामीटर गन उपलब्ध करवाई गई है। इस मौके पर अंशुल गुप्ता, योगेश कुमार शर्मा आदि मौजूद थे।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट